-
Advertisement
हिमाचलः बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे दो युवक गिरफ्तार, यूं चढ़े हत्थे
सोलन। नालगढ़ में एक बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे दो युवकों को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार जब चौकी प्रभारी दभोटा विजयपाल अपनी टीम के साथ गश्त पर थे, तो इसी दौरान एक गाड़ी को चैकिंग (Cheking) के लिए रोका गया। गाड़ी में दो युवक सवार थे और जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें से एक बिना लाइसेंसी पिस्टल (Pistol) और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए। युवकों की पहचान प्रदीप चौहान और निशांत कुमार निवासी बद्दी के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उनको पांच दिन का पुलिस रिमांड मिला है।
यह भी पढ़ें: नशे के तस्कारों पर बड़ी कार्रवाई, एक किलो चूरा पोस्त-नशीली दवाइयां पकड़ीं
डीएसपी (DSP) नवदीप ने बताया कि रात के समय दभोटा पुलिस ने गश्त के दौरान एक गाड़ी को रोका, जिसमें दो युवक सवार थे और जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें से एक बिना लाइसेंसी पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए। दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है। आगामी जांच में यह खुलासा होगा कि बिना लाइसेंस की पिस्टल युवकों ने क्यों रखी है और कहां से लेकर आए हैं। नालागढ़ पुलिस ने दभोटा के समीप आर्म्स एक्ट में दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…