-
Advertisement
![kullu news hindi](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2021/12/Kullu-police.jpg)
हिमाचलः कुल्लू पुलिस ने चरस के साथ पकड़ा मणिकर्ण का युवक
कुल्लू। हिमाचल पुलिस नशे पर लगाम लगाने के लिए प्रयास कर रही है, लेकिन रोज कोई ना कोई नशे के सामान के साथ पकड़ा जाता है। जिला पुलिस कुल्लू की विशेष अन्वेषण शाखा की टीम ने चरस के साथ 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार ( Arrest)किया है। विशेष अन्वेषण शाखा की टीम गश्त व नाकाबंदी के लिए मणिकर्ण की ओर गई थी।
ये भी पढ़ेः शिमला-धर्मशाला हेली टैक्सी का किराया होगा कम, शिमला से मनाली के लिए सेवा जल्द
इस दौरान टीम को सूचना मिली की लपास निवासी रुपिंदर ठाकुर चरस( Chars) लेकर मणिकर्ण की तरफ आ रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने योजना बनाकर नाकाबंदी की गई। इस दौरान रुपिंदर ठाकुर पुत्र प्रताप चंद निवासी लपास डाकखाना मणिकर्ण की तलाशी ली गई तो उसके पास से 1 किलो 10 ग्राम चरस बरामद की गई है आरोपी को गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई की जा रही है। एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group