-
Advertisement
हिमाचल में यहां स्थगित हुई पुलिस भर्ती, जाने क्या हैं कारण
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला के पुलिस लाइन ऊना के झलेड़ा ग्राउंड में चल रही पुलिस भर्ती (Police Recruitment) को दो दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। जिला में चल रही भारी बारिश के चलते पुलिस भर्ती कमेटी द्वारा यह फैसला लिया गया है। गौरतलब है कि 5 जनवरी को शुरू हुई पुलिस कांस्टेबल की भर्ती (Police Constable Recruitment) के तीसरे दिन शुक्रवार को भी पहले 2 दिनों की तरह ही भर्ती प्रक्रिया को बारिश के चलते पूरा नहीं किया जा सका। वहीं, मौसम विभाग द्वारा 8 और 9 जनवरी को भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर पुलिस भर्ती कमेटी द्वारा इन दोनों दिनों में भर्ती प्रक्रिया को रोकने का फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़ें: ओमिक्रोन के चलते ग्रैमी अवॉर्ड्स स्थगित, इस दिन होने वाला था इवेंट
सोमवार रात से जिला भर में जारी भारी बारिश के चलते पुलिस भर्ती प्रक्रिया को स्थगित (Postponed) करना पड़ गया है। पुलिस भर्ती कमेटी द्वारा भारी बारिश के चलते 8 और 9 जनवरी को होने वाली पुलिस भर्ती ग्राउंड टेस्ट को मुल्तवी कर दिया गया है। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा 8 और 9 जनवरी को भारी बारिश (Rain) की चेतावनी जारी की गई है। जिसके चलते भर्ती प्रक्रिया को पूरा नहीं किया जा सकेगा। जिसके चलते 8 और 9 जनवरी को होने वाली भर्ती प्रक्रिया को 17 और 18 जनवरी को पूरा किया जाएगा। वहीं, 8 और 9 जनवरी को पुलिस भर्ती के लिए आने वाले अभ्यर्थियों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 17 और 18 जनवरी की तारीखों के बारे में सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त 10 से 16 जनवरी तक पहले से निर्धारित भर्ती प्रक्रिया के शेड्यूल को बिना किसी बदलाव के पूरा किया जाएगा। 10 से 16 जनवरी तक भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ही पुलिस लाइंस ग्राउंड में आकर ग्राउंड टेस्ट से गुजरेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…