-
Advertisement
सीएम जयराम ठाकुर ने इनसे की निवेश करने की अपील, विकास में बटाएं हाथ
शिमला। आप अपने राज्य में निवेश (Invest) करके इसके विकास (Development) में हाथ बटाएं। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने हिमाचली प्रवासी ग्लोबल एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस (Pravasi Bharatiya Divas) के अवसर पर भारतीयों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने हिमाचल (Himachal) प्रदेश की समृद्ध संस्कृति और परंपरा को प्रभावी ढंग से संरक्षित करने के लिए दुनिया (World) के विभिन्न भागों में रहने वाले हिमाचलियों की सराहना की। सीएम ने कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस प्रवासी भारतीय समुदाय को समर्पित दिन है। उन्होंने प्रवासी हिमाचलियों से राज्य में निवेश करके प्रदेश के विकास में भागीदार बनने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोगों ने अपनी मेहनत और लगन से दुनिया के विभिन्न हिस्सों में अपना एक विशेष स्थान बनाया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 1376 करोड़ रुपये के निवेश को मिली मंजूरी, 2,266 को मिलेगा रोजगार
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक छोटा राज्य होते हुए भी देश के बड़े राज्यों को विकास के विभिन्न क्षेत्रों में रास्ता दिखाया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार (State Goverment) ने प्रदेश में निजी निवेश को आकर्षित करने के लिए ग्लोबल इन्वेस्टेर्ज मीट (Global Investor Meet) का आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्ज मीट के बाद आयोजित दो ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (Ground Breaking Ceremony) में लगभग 42000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की ग्राउंड ब्रेकिंग में सफल रही है, जो इस आयोजन की सफलता का प्रमाण है। सीएम ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रवासी भारतीयों के मध्य सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए मील पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि हिमाचली प्रवासी और विभिन्न प्रवासी संघों ने दुनिया के विभिन्न हिस्सों में हिमाचली संस्कृति के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि यह वेबिनार विदेशों में रह रहे हिमाचलियों के ज्ञान, विशेषज्ञता और कौशल को समृद्ध करने के लिए एक साझा मंच प्रदान करेगा।
उन्होंने कोविड-19 (Covid-19) महामारी के दौरान हिमाचली लोगों के योगदान की भी सराहना की। हिमाचली प्रवासी ग्लोबल एसोसिएशन (Himachali Overseas Global Association) के अध्यक्ष कनाडा में रहने वाले भाग्य चंद्र ने इस अवसर पर सीएम का स्वागत करते हुए कहा कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य दुनिया के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले हिमाचलियों के साथ बेहतर संबंध सुनिश्चित करना है। सीएम के सलाहकार एवं प्रधान निजी सचिव डा. आरएन बत्ता ने प्रतिनिधियों का स्वागत किया। कनाडा (Canada) में रहने वाले अरुण चैहान, ऑस्ट्रेलिया (Australia) में रहने वाले डा. विशाल शर्मा, संयुक्त अरब अमीरात में मुनीश गुप्ता, ओमान में संजीव शर्मा, ऑस्ट्रेलिया में उमेश सिंह ठाकुर, न्यूजीलैंड में पूनम गुलेरिया, सनी कौशल, इंग्लैड में ममता डाहरू, जर्मनी में विशाल ठाकुर, बहरीन में गोल्डी शर्मा ने इन देशों में पढ़ाई, नौकरी (Jobs) आदि के लिए आने वाले हिमाचलियों की मदद के लिए उठाए जा रहे विभिन्न कदमों के संबंध में जानकारी दी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…