-
Advertisement
हिमाचल में यहां दो मंजिला स्लेटपोश मकान में भड़की आग, जिंदा जला व्यक्ति
मंडी। हिमाचल के मंडी जिला में एक दो मंजिला मकान (House) में आग (Fire) लग गई। इस आगजनी में एक व्यक्ति जिंदा जल (Burnt Alive) गया। हादसा सुंदरनगर (Sundernagar) उपमंडल की ग्राम पंचायत बायला के चमुखा गांव में आज यानी शनिवार शाम के समय पेश आया। आग लगने से दो मंजिला स्लेटपेश मकान भी पूरी तरह जल गया। मृतक की पहचान पवन कुमार (35) पुत्र गंगा राम निवासी चमुखा के रूप में हुई है। आग की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इसी बीच पुलिस और दमकल विभाग को भी सूचित किया गया। बीएसएल सुंदरनगर व मंडी से भी दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले की मकान जलकर राख हो गया था।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः मंडी में 7 कमरों का मकान राख, व्यक्ति के जिंदा जलने का आशंका
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मृतक पवन कुमार देर शाम अपने मकान की ऊपरी छत पर बने रसोईघर में काम कर रहा था। उसका चार साल का बच्चा और पत्नी निचली मंजिल पर थी। आग ऊपरी मंजिला पर लगी। जैसे ही आग लगीए उसकी पत्नी और बच्चा बाहर निकल आए। उन्हें नहीं पता था कि ऊपरी मंजिल पर पवन कुमार है। आग ने देखते ही देखते भयानक रूप ले लिया।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः पांच भाईयों के मकान में आधी रात को लगी आग,सब कुछ जलकर राख
सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया और दमकल विभाग को भी इस बारे में सूचना दी। लेकिन जब तक दमकल मौक पर पहुंची मकान की ऊपरी मंजिल जलकर राख हो चुकी थी। जब दमकल विभाग के जवान ऊपरी मंजिल का निरीक्षण करने पहुंचे तो पवन कुमार का शव मिला। एसडीएम धर्मेंद्र रामोत्रा ने बताया पटवारी से मामले की रिपोर्ट तलब की गई है। उन्होंने बताया मृतक के परिजनों को प्रशासन की ओर से हर संभव आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया पुलिस ने प्राथमिकी दर्जकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। मृतक मजदूरी कर परिवार का पेट पालता था। आग की भेंट चढ़ा मकान उसका पुश्तैनी था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group