-
Advertisement
हिमाचल सरकार ने ये 26 लेक्चरर स्कूल न्यू किए नियमित, जारी किए आदेश
शिमला। हिमाचल सरकार ने अनुबंध पर तैनात लेक्चरर स्कूल न्यू (lecturer school New) के लिए बड़ा फैसला लिया है। हिमाचल सरकार (Himachal Govt) ने प्रदेश में अनुबंध आधार पर तैनात 26 लेक्चरर स्कूल न्यू को नियमितीकरण (Regular) का तोहफा दिया है। 30 सितंबर 2021 को अनुबंध का दो साल पूरा करने वाले लेक्चरर स्कूल न्यू को नियमित कर दिया गया है। इन लेक्चरर स्कूल न्यू को वर्तमान तैनाती वाले सीनियर सेकेंडरी स्कूलों (Senior Secondary School) में ही नियमित किया गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल कैबिनेट का बड़ा फैसला, इन विभागों में होगी नई भर्तियां, डिपुओं में 25 पैसे की राहत
सरकार के इस फैसले का हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने स्वागत किया है। उन्होंने 26 प्रवक्ताओं को नियमित किए जाने के आदेश जारी करने पर सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur), शिक्षामंत्री गोविंद ठाकुर और शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा का आभार व्यक्त किया है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ. मामराज पुंडीर ने आदेश जारी करने और 26 प्रवक्ताओं को इसी सत्र से लाभ देने के लिए आभार व्यक्त किया।
स्थानांतरित शिक्षकों के नियमितीकरण को लेकर मांगा स्पष्टीकरण
हिमाचल प्रदेश प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर पांच फीसदी कोटे के तहत दूसरे जिलों में स्थानांतरित हुए जेबीटी और सीएंडवी शिक्षकों के नियमितीकरण को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है। निदेशक पंकज ललित से सरकार से पूछा है कि नियमितीकरण के समय क्या स्थानांतरित शिक्षकों की वरिष्ठता सबसे नीचे आंकी जाए या नहीं। कुछ जिलों में इस तरह के मामले सामने आए हैं। सरकार ने बीते वर्ष जेबीटी और सीएंडवी शिक्षकों को बड़ी राहत देते हुए अंतर जिला स्थानांतरण करवाने की सुविधा दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…