-
Advertisement
हिमाचल में कम होंगे सीमेंट के दाम, 300 चालकों की भी होगी भर्ती
धर्मशाला। हिमाचल में जल्द ही सीमेंट के दाम (Cement Price) कम किए जाएंगे। जिससे लोगों को राहत मिल सके। वहीं हिमाचल परिवहन की बसों में 300 चालकों की भर्ती की जाएगी। यह बात बुधवार को धर्मशाला में उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को जल्द की सीमेंट के दामों में कमी कर राहत प्रदान करेगी। इसके लिए सप्ताह के भीतर विशेष बैठक होगी जिसमें चर्चा के बाद सीमेंट के दाम कम किए जाएंगे। वहीं परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर (Bikram Thakur) ने कहा कि परिवहन निगम की बसों में 300 नए चालकों (Driver) की भर्ती प्रक्रिया भी प्रदेश में जल्द ही शुरू होगी। उन्होंने कहा कि सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास कर रही है। अगले माह यानी मार्च में प्रदेश के परिवहन बेड़े में 205 नई बसें शामिल की जाएंगी। जिसके चलते परिवहन विभाग को नए चालकों की जरूरत होगी। ऐसे में जल्द ही चालकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में 554 पदों पर होगी भर्ती, HPSSC ने जारी किया लिखित परीक्षाओं का शेड्यूल
वहीं प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी पर उन्होंने कहा कि रोजगार कार्यालयों में ऐसे कई लोगों के नाम शामिल हैं जो प्राइवेट सेक्टर में अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन सरकारी नौकरी के लालच में वह रोजगार कार्यालय से अपना नाम नहीं कटवा रहे हैं। जिससे हिमाचल में बेरोजगार युवाओं की असल संख्या पता नहीं हैं। इसे लेकर जांच भी की है। इसमें पाया कि 85 फीसदी लोग प्राइवेट नौकरी करने के बावजूद रोजगार कार्यालयों में अपना नाम नहीं कटवा रहे,ताकि वे सरकारी नौकरी के पात्र बने रहें। उद्योग मंत्री ने इस दौरान पिछले चार सालों में सरकार के विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। कहा कि इंवेस्टर्स मीट में 287 एमओयू साइन किए हैं। केंद्र से मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए 100 करोड़ का बजट मिला है। यह डिवाइस पार्क नालागढ़ में बनेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page