-
Advertisement
ट्रैक्टर के टायर के नीचे आया आंगनबाड़ी वर्कर का सिर, दर्दनाक मौत
कांगड़ा। ट्रैक्टर (Tractor) के टायर की चपेट में आने से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मौत हुई है। हादसे के वक्त वह स्कूटी के पीछे बैठी हुई थी। मृतका की पहचान बबीता पत्नी मलकीत के तौर पर की गई है, जो कि खंड इंदौरा (Indora) के घोड़न गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ-साथ बीएलओ के पद पर तैनात थीं। बताया गया कि हादसे के समय वो स्कूटी पर सवार होकर इंदौरा एसडीएम (SDM) कार्यालय की तरफ जा रही थी। इस बीच पीछे से आ रहे ट्रैक्टर को पास देने के चक्कर में स्कूटी स्किड हो गई और नीचे गिरते ही बबिता का सिर ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में बड़ा सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत
हेल्मेट पहना होता तो बचाव हो सकता था
वहीं, हादसे का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमोर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। एसडीएम इंदौरा सोमिल गौतम ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि यदि बबीता ने हेल्मेट पहना होता तो बचाव हो सकता था।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः नेरवा के लिए निकला था युवक, घर से कुछ दूरी पर खाई में गिरी कार
एंबुलेंस ने कालेज छाऋा को मारी टक्कर
शिमला। राजधानी शिमला के उपनगर ढली में एंबुलेंस (Ambulances) ने कॉलेज की छात्रा को टक्कर मार दी। हादसे में घायल छात्रा को अस्पताल में उपचार दिया गया। पुलिस (Police) ने एमवी एक्ट के तहत चालक के खिलाफ कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार जिला कुल्लू की तहसील आनी निवासी अंजली (19) कॉलेज से पैदल घर लौट रही थी। इसी दौरान ढली बाईपास में सामने की तरफ से आ रही एंबुलेंस ने छात्रा को टक्कर मार दी। वाहन के कंडक्टर साइड का शीशा सीधे छात्रा के मुंह से जा टकराया। इससे वह धड़ाम से सड़क किनारे गिर गई। घटना का एक वीडियो (Video) भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
दरअसल, बर्फबारी के चलते ढलीण्चलौठी वाईपास सड़क पर जेसीबी (JBC) मशीन बहाली में जुटी थी। इस दौरान मशोबरा खंड का आपातकालीन वाहन ढली की तरफ जा रहा था। इस बीच सड़क किनारे पैदल चल रही छात्रा के मुंह से वाहन का शीश जा टकराया। करीब पांच मीटर आगे जाकर वाहन चालक ने ब्रेक लगाई। छात्रा को अस्पताल ले जाकर उपचार दिया गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। सूचना मिलने के बाद पीड़ित के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। फिलहाल, पुलिस ने चालक का ब्लड सैंपल जांच के लिए एफएसएल भेज दिया है। डीएसपी (DSP) हेडक्वार्टर कमल किशोर वर्मा ने बताया कि हादसे में घायल छात्रा की हालत स्थिर है। चालक के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page


