-
Advertisement
हिमाचलः सिक्योरिटी गार्ड को इनोवा ने मारी टक्कर, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
बिलासपुर। प्रदेश में मौसम की ओर से आज बेशक राहत मिली है लेकिन हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बिलासपुर( Bilaspur) में आज सुबह एक व्यक्ति को गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे के शिकार हुए व्यक्ति ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया है। पुलिस( Police) ने मामला दर्ज कर लिया है और गाड़ी की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें- हिमाचलः खड़ी गाड़ी पर गिरा पेड़, कसोल-मणिकर्ण मार्ग अवरुद्ध
जानकारी के अनुसार चमन लाल( 39) पुत्र नागराज, गांव नौणी सुबह पानी लेने के लिए हैंडपप की तरफ जा रहा था कि सड़क से गुजर रही तेज रफ्तार इनोवा कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वह बेसुध होकर गिर गया। लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है और अब पुलिस फरार इनोवा कार चालक की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि चमन लाल फोरलेन कंपनी में बतौर सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था और उसका दस साल के बच्चा है, जिसके सिर से पिता का साया छिन गया है।डीएसपी बिलासपुर ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।