-
Advertisement
डॉ राजेश बोले: सीएम जयराम बताएं शीतकालीन प्रवास पर निचले हिमाचल ना आने का कारण
धर्मशाला। हिमाचल के कांगड़ा (Kangra) जिला को लगातार नजरअंदाज करना प्रदेश की जयराम सरकार को भारी पड़ने वाला है। आने वाले समय में यहां की जनता सत्ता दल को बदल कर इसका जवाब देगी। यह बात आज धर्मशाला में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ राजेश शर्मा (Congress State Spokesperson Dr Rajesh Sharma) ने कही। उन्होंने कहा कि आखिरकार सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने शीतकालीन प्रवास को क्यों टाल दिया। सीएम जयराम क्यों निचले हिमाचल के लोगों की मांगों को सुनने के लिए यहां नहीं आये। धर्मशाला में डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि हम सरकार को चेता रहे हैं कि कांगड़ा के लोगों को नजरअंदाज करना बंद कर दें अन्यथा आने वाले समय में इसका खामियाजा जयराम सरकार को भुगतना पड़ेगा। यहां की जनता आने वाले चुनावों में सत्ता दल को करारा जवाब देगी।
यह भी पढ़ें:मुकेश अग्निहोत्री का पलटवार, जनता नहीं मौकापरस्त…सीएम खुद का करें अवलोकन
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि जब सीएम जयराम का शीतकालीन दौरा होता था, तब निचले इलाकों के लोग उन तक अपनी बात और अपनी समस्याओं को पहुंचा सकते थे, जिससे उन्हें राहत मिलती थी, लेकिन सीएम जयराम ठाकुर का शीतकालीन प्रवास टालना यहां की जनता के साथ भेदभाव है जिसे यहां की जनता कभी सहन नहीं करेगी। डॉ राजेश शर्मा ने सीएम जयराम को चेताया है कि कांगड़ा के लोगों (People of Kangra) की इस तरह से अनदेखी ना करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ती है, इसलिए सीएम को चेता रहे हैं कि शीत प्रवास पर आएं और लोगों की मांगों को सुने। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नाते वह जनता की आवाज को उठा रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page