-
Advertisement
जान पर बनी तो बिल्ली से भिड़ गया चूहा, फिर क्या हुआ…यहां देखें वीडियो
आपने कभी ना कभी अपने बड़े-बुजुर्गों से सुना होगा कि चूहे (Rat) को शराब पिलाने पर वह बिल्ली (Cat) से भिड़ जाता है। इसी तरह आजकल सोशल मीडिया (Social Media) पर चूहे-बिल्ली की लड़ाई वायरल हो रही है। इस लड़ाई को देखकर आपको टॉम और जैरी (Tom & Jerry) कार्टून की याद आ जाएगी। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- वर्दी में महिला सैन्य अधिकारी की फोटो बरपा रही कहर,आप भी देंखें
यूं तो सोशल मीडिया (Social Media) पर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं] लेकिन यह वीडियो कुछ अलग है, क्योंकि इस वीडियो में एक बिल्ली चूहे पर अपना पूरा दबदबा बनाना चाहती है, लेकिन चूहा अपने-आप को बचाने के हर पैतरे का इस्तेमाल करता है। वह बिल्ली द्वारा किए हर हमले का जवाब बखूबी देता है। यकिकन यह वीडियो (Video) वर्षों पुरानी कहावत को यकीनन गलत साबित कर रही है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि काले रंग का एक छोटा सा चूहा है। मक्के के दानों के पास बैठा है। उसी दौरान एक बिल्ली आ जाती है। वह बार-बार उसपर हाथ मारती है, लेकिन चूहा उसके हर अटैक का जवाब बखूबी देता है। तभी बिल्ली एक बार फिर चूहे के पास आती है और उसे परेशान करने की कोशिश करती है, लेकिन चूहे ने एक बार फिर उसके हमले का बखूबी जवाब दिया और उसे डरने को पर मजबूर कर दिया।
वीडियो को देखने के बाद लोगों की भी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि वीडियो छोड़ो और बिल्ली को भगाओ, क्योंकि अगर बिल्ली मौसी को गुस्सा आ गया तो चूहे की खैर नहीं। वहीं, दूसरे यूजर (User) ने लिखा कि इस क्लिप को देखने के बाद मैं अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा हूं। एक अन्य यूजर ने लिखा, चूहे को बस थोड़ी सी मेहनत और करनी थी। बाकी जान तो उसकी बच ही गई थी। इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर मजेदार कमेंट्स किए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर nature._.baba नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है।