-
Advertisement
गठरियों में मिली लाश मामले में पुलिस को बड़ी सफलता, चंडीगढ़ से दो आरोपी गिरफ्तार
सोलन। कालका-शिमला हाईवे पर गठरियों में मिली लाशों के गुनाहगारों तक पुलिस (Police) के हाथ पहुंच गए हैं। इसी कड़ी में पुलिस ने चंडीगढ़ के आसपास से दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। जल्द ही गठरियों में मिली महिलाओं की लाशों (dead bodies) के राज से पर्दा हट जाएगा। शुरुआती जांच में ये डबल ब्लाइंड मर्डर प्रतीत हुआ, लेकिन खाकी भी मुस्तैद थी। सबसे बड़ी चुनौती लाशों की शिनाख्त की हुई। दो दिन पुलिस को शिनाख्त में ही लग गए। हर कोई यही समझ रहा था कि अगर शिनाख्त में सफलता नहीं मिली तो ये डबल मर्डर (Double Murder) भी हमेशा के लिए फाइलों में ही दफन हो जाएगा। मरने वाली 27 वर्षीय निशा देवी मूलतः ऊना (Una) जिला की रहने वाली थी, जबकि 31 वर्षीय गीता का ताल्लुक पंजाब के बठिंडा से था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये साफ हो गया था कि गला घोंट कर हत्या की गई है। अब पुलिस के सामने गुनहगारों को दबोचने का चैलेंज था।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: चादर में मिले दो युवतियों के शव मामले में हुआ बड़ा खुलासा, एक और शव भी मिला
जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में परवाणु से हिमाचल दाखिल होने वाले वाहनों पर नजर डाली गई। पुलिस को कैमरे में दिखाई दिया कि एक कार टाटा विस्टा परवाणु बैरियर से क्रॉस हुई कुछ ही देर बाद वो वापस लौट गई। आखिर में पुलिस दो संदिग्धों के गिरेवान तक पहुंची। पुलिस काफी हद तक सुनिश्चित है कि हिरासत में लिए गए शख्स ही गुनहगार हैं। उम्मीद की जा रही है पुलिस अगले 24 घंटे में इस वारदात से पर्दा उठा देगी। ये भी बताया गया कि हिरासत (Custody) में लिए गए दोनों ही शख्स पेशे से ड्राइवर हैं। परवाणु के डीएसपी (DSP) योगेश रोल्टा ने माना कि दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने इस बात से इंकार नहीं किया कि जल्द ही दोहरे हत्याकांड की वारदात से पर्दा हटा दिया जाएगा। बता दे कि इस मामले में डीएसपी परवाणु योगेश रोल्टा की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया गया था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page