-
Advertisement
इन ऐप्स से लगाएं डिलीट फोटो-वीडियो का पता, ऐसे करेंगी काम
आज कल स्मार्टफोन हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। अब लोग कई तरह की जरूरी जानकारियों को स्मार्टफोन में सेव करके रखते हैं। कई बार ऐसा होता है कि गलती से फोटो और वीडियो फोन से डिलीट हो जाते हैं, जिस कारण हमें परेशानी होती है। हालांकि, आज हम आपको ऐसी कुछ ऐप्स के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप अपने फोन से फोटो और वीडियो की रिकवरी कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें- बिना KYC वाले अकाउंट किए जाएंगे बंद, इस दिन तक करें आवेदन
बता दें कि आप अपने फोन से डिलीट हुए वीडियो और फोटो की रिकवरी फोटो या वीडियो रिकवरी ऐप्स से कर पाएंगे। इन ऐप्स की मदद से आप फोन से डिलीट हो चुके फोटो, वीडियो और ऑडियो फाइल्स को रिस्टोर कर पाएंगे। इन ऐप्स में डिस्क डिगर फोटो रिकवरी, फाइल रिकवरी- रिस्टोर फाइल्स, फोटो एंड वीडियो एंड ऑडियो रिकवर, डिलीट फाइल रिकवरी और फाइल रिकवरी- रिकवर डिलीट फाइल शामिल हैं।
ऐसे करें रिस्टोर
बता दें कि जब कभी हमारे फोन से डेटा डिलीट हो जाता है तो उस वक्त उस डेटा का इमेज फॉर्मेट फोन के अंदर ही स्टोर रहता है। वहीं, जब हम लगातार डेटा को डिलीट करते रहते हैं तब धीरे-धीरे डिलीट हुआ नया डेटा पुराने के हमेशा के लिए हटा देता है। यानी नई इमेज पुरानी को रिप्लेस कर देती है। ऐसे में डेटा हमेशा के लिए फोन से चला जाता है।
ऐप्स ऐसे करते हैं काम
इन ऐप्स की खास बात ये है कि ये ऐप्स फोन के हर हिस्से को स्कैन कर के फोन से डिलीट की गई फाइल को फोन टेम्पररी मेमोरी से फिर से रिस्टोर करते हैं। ध्यान रहे कि अगर आपने अपने फोन के रिसाइकिल बिन (Recycle Bin) या रिसेंट डिलीट (Recent Delete) के फोल्डर से भी डाटा डिलीट कर दिया है तब ये ऐप्स डेटा की रिकवरी नहीं कर पाएंगे। बता दें कि इन ऐप्स की खासियत है कि यूजर को फोटो रिकवरी के लिए फोन को रूट करने की भी जरूरत नहीं है। इस ऐप को इंस्टॉल करके डायरेक्ट डिलीट फोटो और वीडियो सर्च किए जा सकते हैं।