-
Advertisement
हिमाचलः ऊना में अलसुबह जनरल स्टोर में भड़क गई आग, सामान जल कर राख
ऊना। जिला मुख्यालय के साथ लगते गांव अबादा बराना में आज सुबह सवेरे एक जनरल स्टोर आग की चपेट में आया गया। देखते ही देखते आग ने दो मंजिला जनरल स्टोर को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक दोनों मंजिलों में रखा गया जनरल स्टोर का अधिकतर सामान जलकर राख हो चुका था। दमकल विभाग ने हादसे में 25 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया है। वहीं प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें- ऊना पटाखा फैक्टरी ब्लास्टः एसआईटी ने लेबर ठेकेदार को यूपी से किया गिरफ्तार

ऊना के गांव आबादा बराना में योगराज पुत्र गुलजारी लाल निवासी अबादा बराना अपने भतीजे मुकेश कुमार के साथ पिछले लंबे समय से अबादा बराना बाजार में जनरल स्टोर चला रहे थे। शुक्रवार रात्रि को रोजाना की तरह दुकान बंद कर वापिस घर चले गए। शनिवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे दो मंजिला दुकान में बिजली के शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग में उठी आग की लपटें व धुंआ को देखते हुए स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना योगराज को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंच योगराज व मुकेश कुमार ने आग बुझाने में जुट गए और इसकी सूचना दमकल विभाग को भी दी। ऊपर की दुकान में आग बुझाने के लिए एक दीवार को भी तोड़ना पड़ा। दमकल विभाग की दो गाड़ियों समेत फायरब्रिगेड दल ने मौका पर पहुंचकर आग को बुझाया, लेकिन दुकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। दुकानदार योगराज ने बताया कि आग लगने से 25 से 30 लाख का नुक्सान हुआ है।

वहीं कमांडेंट होमगार्ड विकास सकलानी नेबताया कि जनरल स्टोर में आगजनी की सूचना मिलते ही दमकल विभाग गाड़ियां आग बुझाने में लगाई गई थी। उन्होंने कहा कि दुकानदारों को आगजनी जैसी घटनाओ से निपटने के लिए जरूरी सुरक्षा मानक अपनाने चाहिए ताकि नुक्सान को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस हादसे में करीब 25 लाख के नुक्सान का अनुमान लगाया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page

