-
Advertisement
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने किया तीन पुस्तकों का विमोचन
शिमला। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) ने आज राज भवन में बागवानी तथा वानिकी महाविद्यालय नेरी, हमीरपुर (Hamirpur) के फल विज्ञान विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास परियोजना के तहत शीतोष्ण फलों की कृषि तथा बागवानी से संबंधित अद्यतन तकनीकी जानकारी पर आधारित तीन पुस्तकों का विमोचन किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि यह पुस्तकें (Books) देश के अन्य भागों तथा प्रदेश में शीतोष्ण फलों की खेती कर रहे किसानों को व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करने में सहायक होंगी। इसके अतिरिक्त यह पुस्तकें बागवानी से संबंधित विषय पर शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के लिए भी लाभकारी होंगी। इस अवसर पर भारतीय किसान संघ (Indian Farmers Association) के प्रदेश संगठन मंत्री हरि राम भी उपस्थित थे।