-
Advertisement
सीएम जयराम ठाकुर बोले, हिमाचल बजट में अभी और घोषणाएं होंगी शामिल
शिमला। हिमाचल (Himachal) के बजट में अभी और घोषणाएं शामिल हो सकती है। यह बात सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने कही। उन्होंने कहा कि जो सुझाव आएंगे, उनके बारे में गौर करेंगे। किसान-बागवानों से जुडे़ कई वर्ग खाद और अन्य मामलों पर बजट में घोषणाएं नहीं होने से नाराज हैं, उनकी बातें शामिल नहीं हुईं वे ऐसा कह रहे हैं, इस पर सीएम ने कहा कि बजट (Budget) पारित होने से पहले जो सुझाव आएंगे, उनमें जो करने लायक बातें होंगी, उन्हें किया जाएगा। सीएम ने कहा कि जो गरीब है, वे उसके करीब हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल विधानसभा में बोले सीएम जयराम, ये मेरा पांचवा बजट भाषण, छठा भी यहीं से होगा
वह रविवार को गृह पीटरहॉफ शिमला (Peterhof Shimla) में बजट पर जन संवाद कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे।सीएम ने कहा कि उन्हें जब दायित्व मिला था तो प्रदेश पर 50 हजार करोड़ रुपए का कर्ज (Loan) था। पिछली सरकार ने तो सामान्य परिस्थितियों में भी ज्यादा कर्ज लिया। यह भी सच है कि आने वाले वक्त में कर्ज भी लेना पड़ेगा। ऐसा नहीं है कि चुनावी वर्ष (Election Year) में केवल वोट फोकस किया है। उन्हीं योजनाओं को मजबूत किया है, जो पहले साल में शुरू की थीं। 60 साल के बाद बुजुर्गों को सहयोग की जरूरत होती है, इसलिए सबके लिए पेंशन योजना (Pension Scheme) लाए हैं। सत्ता में आने के बाद उन्होंने पहली कैबिनेट बैठक में 70 साल से ऊपर के सब बुजुर्गों के लिए पेंशन का प्रावधान किया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…