-
Advertisement
हिमाचल: बीड़ बिलिंग में हादसा, जमीन पर गिरा पैराग्लाइडर, पर्यटक सहित दो की मौत; एक घायल
बैजनाथ। देश दुनिया में विख्यात हिमाचल की पैराग्लाइडिंग साइट बीड़ बिलिंग (Paragliding Site Bir Billing) में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में पैराग्लाइडिंग पायलट (Paragliding Pilot) और पर्यटक की मौत हो गई है। हादसा मंगलवार शाम के समय पेश आया है। वहीं इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति गंभीर घायल हुआ है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: बीड़-बीलिंग में सुरक्षित होगी पैराग्लाइडिंग, मोबाइल ऐप से की जाएगी निगरानी
मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित पैराग्लाइडिंग साइट बीड़ बिलिंग में मंगलवार को एक पैराग्लाइडर पायलट ने पर्यटक और एक अन्य के साथ उड़ा भरी। बताया जा रहा है कि अभी यह लोग मात्र 30 फीट की ही ऊंचाई पर पहुंचे थे कि अचानक नीचे गिर गए। यह हादसा टेक ऑफ करने के कुछ ही देर बाद हो गया। हादसे में पैराग्लाइडिंग पायलट और उसके साथ सवार एक पर्यटक (Tourist) की मौत हो गई। वहीं, एक अन्य घायल हुआ है। जिसे इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज (Tanda Medical College) में भर्ती किया गया है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…