-
Advertisement
बिना हॉलमार्क के गहनों की होगी पहचान, बस करना होगा ये काम
आजकल धोखाधड़ी व धांधली जैसे कई मामले सामने आ रहे हैं। कई बार उपभोक्ता आभूषण खरीदने के समय भी ठगी का शिकार हो जाते हैं। अब उपभोक्ता भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) से मान्यता-प्राप्त जांच सुविधाओं में अपने बिना हॉलमार्क वाले सोने के आभूषणों की शुद्धता जांच करवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- पैसा नहीं निकाला तो मिलेगा कम ब्याज, जानें RBI का नया नियम
जानकारी के अनुसार, सोने के 4 आभूषणों के परीक्षण का शुल्क 200 रुपए और 5 और 5 से अधिक आभूषणों के लिए शुल्क 45 रुपए शुल्क है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने कहा कि अनिवार्य हॉलमार्किंग को सफलतापूर्वक लागू कर दिया गया है, जिसमें हर दिन 3 लाख सोने की वस्तुओं को हॉलमार्क विशिष्ट पहचान के साथ प्रमाणित किया जा रहा है।
बीआईएस ने अब एक आम उपभोक्ता को बीआईएस से मान्यता-प्राप्त एसेइंग एंड हॉलमार्किंग सेंटर (Assaying and hallmarking Centres) में से किसी में भी अपने बिना हॉलमार्क वाले सोने के आभूषणों की शुद्धता की जांच कराने की अनुमति देने का प्रावधान किया है। जिसके तहत एसेइंग एंड हॉलमार्किंग सेंटर को प्राथमिकता के आधार पर आम उपभोक्ताओं से सोने के आभूषणों का परीक्षण करना चाहिए और उपभोक्ता को एक परीक्षण रिपोर्ट प्रदान करनी चाहिए।
जानकारी के अनुसार, उपभोक्ता को जारी की गई परीक्षण रिपोर्ट उपभोक्ता को उनके आभूषणों की शुद्धता के बारे में बताएगी। इसके अलावा उपभोक्ता द्वारा खरीदे गए एचयूआईडी नंबर के साथ हॉलमार्क वाले सोने के आभूषणों की शुद्धता को बीआईएस केयर ऐप वेरीफाई एचयूआईडी का इस्तेमाल करके भी पता लगाया जा सकता है।