-
Advertisement
एलोवेरा की खेती करेगी मालामाल, जानिए कैसे कमाएं लाखों रुपए
आजकल हर ज्यादातर चीजों में केमिकल मिलाए जाते हैं, जो कि हर किसी को सूट नहीं करते हैं। इसी के चलते ज्यादातर लोग नेचुरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना सही समझते हैं। आजकल मार्केट में नेचुरल प्रोडक्ट्स की डिमांड बढ़ गई है। एलोवेरा (Aloe Vera) का इस्तेमाल लगभग सभी घरों में किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप इसकी खेती करके महीनों में लाखों रुपए कमा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Big Breaking: सेल्फ ड्राइविंग वाहनों को मिली हरी झंडी
बता दें कि एलोवेरा एकमात्र ऐसा प्रोडक्ट है जिसे स्किन और हेल्थ दोनों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। एलोवेरा की घरेलू डिमांड के साथ अंतर्राष्ट्रीय डिमांड भी खूब है। एलोवेरा का उपयोग चिकित्सा, आयुर्वेद दवाओं और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट (Cosmetic Products) में ज्यादातर होता है। अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए आप आयुर्वेदिक दवाइयों का निर्माण करने वाली कंपनियों से कांटेक्ट कर सकते हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, एलोवेरा का बिजनेस कभी डूबता भी नहीं है और इसका लगभग 5 गुना मुनाफा हो सकता है। एक बार इसका पौधा लगाकर आप अपने पौधों से निकलने वाले बेबी प्लांट्स दूसरी जगह लगा सकते हैं। एक एलोवेरा का पौधा 3 से 4 महीने में बेबी प्लांट दे सकता है। एक बीघा खेत में किसान 12 हजार एलोवेरा के पौधे लगा सकते हैं। बता दें कि एलोवेरा की ताजी पत्तियों को बेचने पर उसका दाम 5 से 6 रुपए प्रति किलो बढ़ जाता है।
ऐसे करें एलोवेरा की खेती
ये पौधा लगाने के लिए आपको सिर्फ एक पत्ता लाकर लगाना होता है, उसके बाद जैसे-जैसे ये बढ़ता है तो बढ़ोत्तरी होती रहती है। एलोवेरा की कई तरह की प्रजातियां होती हैं, जिसमें इंडिगो सबसे आम प्रजाति है और ये आमतौर पर हर घर में देखने को मिल जाती है। इसके अलावा एलोवेरा की बार्बाडेन्सीस प्रजाति बहुत लोकप्रिय है। किसान बार्बाडेन्सीस प्रजाति ही लगाते हैं। इसकी पत्तियां बड़ी होती हैं और इसमें से ज्यादा जेल निकलता है। एलोवेरा की खेती करने की सबसे खास बात ये है कि ये कम से कम जगहों पर भी आसानी से लग जाता है।