- Advertisement -
हर कोई घर में टूथपेस्ट का इस्तेमाल करता है, लेकिन क्या किसी ने कभी ध्यान दिया की टूथपेस्ट (Toothpaste) के ट्यूब पर अलग-अलग रंगों के ब्लॉक (Block) बने होते हैं। ये ब्लॉक लाल, हरे, नीले और काले रंग के होते हैं। टूथपेस्ट तैयार करने वाली कंपनियां ट्यूब पर ब्लॉक बनवाती हैं। आप अपनी सुविधा के अनुसार, अलग-अलग रंग के ब्लॉक वाले टूथपेस्ट में से अपने लिए टूथपेस्ट चुन सकते हैं।
टूथपेस्ट ट्यूब पर बने लाल (Red) रंग के ब्लॉक का मतलब है कि ये टूथपेस्ट नेचुरल (Natural) और केमिकल (Chemical) दोनों तरह की चीजों से मिलाकर तैयार किया गया है। अगर टूथपेस्ट ट्यूब पर ग्रीन (Green) रंग का ब्लॉक बना है तो इसका मतलब है कि इसे केवल नेचुरल चीजों से बनाया गया है।
अगर टूथपेस्ट ट्यूब पर नीले (Blue) रंग का ब्लॉक है तो इसका ये मतलब है कि इसे प्राकृतिक चीजों और दवाओं से तैयार किया गया है। इस तरह के टूथपेस्ट डॉक्टर्स किसी खास स्थिति में इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। ऐसे में ऐसे टूथपेस्ट को इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए। वहीं, अगर टूथपेस्ट ट्यूब पर बने ब्लैक (Black) ब्लॉक का मतलब है कि इस टूथपेस्ट को सिर्फ केमिकल से तैयार किया गया है।
- Advertisement -