-
Advertisement
टीवी में टाइगर आता देख, दो दोस्तों ने फोड़ डाला टीवी, वीडियो में देखें उनकी पागलपंती
आपने बहुत सारे बेवकूफ लोग (Stupid People) देखे होंगे, लेकिन आज हम आपको जिन बेवकूफों के वीडियो दिखाने जा रहे हैं, वैसे बेवकूफ आज से पहले आपने कभी नहीं देखे होंगे। अगर आप कभी कोई भूतिया फिल्म (Ghost Movie) या सीरियल देख रहे हों तो थोड़ा-बहुत डर लगना लाजिमी है, लेकिन टीवी में अगर कोई जानवर देख लिया तो क्या तब भी आप डर जाते हैं।
टीवी में टाइगर देखकर खौफ में आ जाते हैं युवक
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो सामने आया है, इसमें दो दोस्त टीवी में एक टाइगर देखकर इस कदर डर जा आते हैं कि टीवी (TV) ही फोड़ डालते हैं। वीडियो देखकर समझ ही नहीं आता कि दोनों दोस्त इतने बेवकूफ कैसे हो सकते हैं। वीडियो (Video) में आप देख सकते हैं कि दो दोस्त बडे़ आराम से जमीन पर बैठकर टीवी देख रहे होते हैं। इसी बीच टीवी में एक टाइगर (Tiger) की एंट्री होती है।
यह भी पढ़ें: कोविड लॉकडाउन के बीच चीन पर मशीनों का कब्जा, लोगों को वॉर्निंग देते वीडियो हो रहा वायरल
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: ढोल की आवाज सुन छड़ी के सहारे धुआंधार डांस करने लगे दो बुजुर्ग, यहां देखें वीडियो
इसके बाद दोनों दोस्त जो हरकत करते हैं, उसे देखकर आपका सिर चकरा जाएगा। वीडियो में देखा जा सकता है कि टीवी में जैसे ही टाइगर की एंट्री (Entery) होती है। दोनों दोस्त काफी घबरा जाते हैं। इसके बाद एक दोस्त वहीं पड़ा डंडा जल्दी से उठाता है और टीवी में दिख रहे टाइगर को मारने की कोशिश करता है। लड़की टीवी पर डंडे से इतनी जोर से हमला करता है कि टीवी चकनाचूर हो जाती है। दोनों दोस्तों की इस हरकत को देखकर पहले तो आपका हंसने का मन करेगा, लेकिन अगले ही पल आपका दिमाग खराब हो जाएगा।
नहीं देखी होगी ऐसी पागलपंती
सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो जमकर देखा जा रहा है। वीडियो को official_viralclips नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो में जिस तरह की पागलपंती दोनों लड़के करते हैं, वैसी पागलपंती शायद ही आपने पहले कभी देखी होगी। वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो देखकर कमेंट किया, देखने में ही पागल लग रहे हैं दोनों।