-
Advertisement
हिमाचल: किशोरी हत्या मामले में सड़कों पर उतरे लोग, धरना प्रदर्शन के साथ रखी ये मांगें
अंब। ऊना जिला के अंब (Amb) के प्रतापनगर में घर में घुस कर 15 वर्षीय किशोरी की निर्मम हत्या का मामला (Teenager Murder Case) तुल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। किशोरी को इंसाफ दिलाने के लिए जहां अब तक कई लोगों सहित संस्थाओं ने कैंडल मार्च निकाल कर इंसाफ की मांग की है। वहीं, स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को हत्या (Murder) के विरोध में कातिल को फांसी दिए जाने की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया। इस धरना प्रदर्शन में हजारों की संख्या में हिंदू संगठन व स्थानीय लोग शामिल हुए। बताया जा रहा है कि किशोरी की निर्मम हत्या को लेकर लोग सुबह ही अंब चौक पर एकत्रित होना शुरू हो गए थे। इस भीड़ में भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई। बजरंगदल ने प्रशासन से मांग की है कि सरकार इस मामले की सुनवाई फास्टट्रैक कोर्ट (Fast Track Court) में करवाने की घोषणा करे, ताकि आरोपी आसिफ मोहम्मद को जल्द फांसी दी जाए।
यह भी पढ़ें:प्राची मर्डर केसः उग्र एबीवीपी ने जमकर की नारेबाजी, आरोपी के लिए फांसी भी मांगी
उन्होंने कहा कि इस मामले में जल्द जांच पूरी कर चालान कोर्ट में पेश किया जाए। वहीं, अवैध रूप से चल रही मस्जिदों पर भी नकेल कसी जाए। 15 वर्षीय किशोरी को इंसाफ दिलाने के लिए आयोजित इस धरना प्रदर्शन (Protest) के दौरान अंब व्यापार मंडल ने भी इस प्रदर्शन में बाजार को पूरी तरह से बंद रखा इसके अलावा घटना के विरोध में बडूही बाजार भी बंद रहा। हालांकि पुलिस द्वारा एहतियात के तौर पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कि गई थी। डीएसपी देवराज स्वंय मौके पर मौजूद रहे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत करते दिखेए लेकिन किशोरी को इंसाफ दिलाने के लिए उग्र हुए प्रदर्शनकारी उनकी बात सुनने को राजी नहीं है। उनके समझाने के बाद भी प्रदर्शन शांत होने का नाम नहीं ले रहा है।