-
Advertisement
हिमाचल: घर से धाम खाने निकले दो भाइयों की ब्यास नदी में डूबने से मौत
जवालामुखी। हिमाचल के कांगड़ा जिला में दो भाइयों की ब्यास नदी (Beas River) में डूबने से मौत हो गई है। यह दोनों भाई (Two Brother) अपने दोस्तों के साथ ब्यास नदी में नहाने उतरे थे। इसी बीच वह गहरे पानी में पहुंच गए और डूबने (Drowning) से उनकी मौत हो गई। हादसा ज्वालामुखी के पास कालेश्वर में हुआ है। वहीं दोनों मृतक चचेरे भाई थे। मृतक युवकों की पहचान सिहोरपाईं गांव के अमित कुमार (20) पुत्र चुदा व रोहित कुमार (18) पुत्र देस राज के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: गोविंद सागर झील में तैरता मिला महिला का शव, दो माह में तीसरी वारदात
बताया जा रहा है कि दोनों भाई गांव में धाम खाने गए थे। इसी बीच युवकों ने अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने का प्रोग्राम बनाया और कालेश्वर (Kaleshwar) की ओर चल दिए। दोनों भाई कालेश्वर में पहले पहुंच गए और अपने दोस्तों का इंतजार किए बिना ही नहाने के लिए ब्यास नदी में उतर गए। जब उनके अन्य दोस्त वहां पहुंचे तो उन्हें ब्यास नदी किनारे दोनों भाईयों के कपड़े मिले। हादसे का पता तब चला जब उनके दोस्तों को ब्यास नदी के तट पर दोनों भाई बेसुध तैरते मिले। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत परिजनों को दी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: दोस्तों के साथ खड्ड में नहाने गया था 18 साल का युवक, डूबने से गई जान
हादसे की सूचना मिलने पर रोहित कुमार के पिता घटनास्थल पर पहुंचे व स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों भाइयों को नदी के बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की डूबने से मौत हो चुकी थी। वहीं, एसडीएम मनोज ठाकुर ने बताया कि राजस्व अधिकारियों को तुरंत मौके की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। डीएसपी चन्द्रपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने धारा 174 के तहत मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैए ताकि मौत के कारणों का पता चल सके।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page