-
Advertisement
हिमाचल के सरकारी स्कूलों को मिलेंगे 4 हजार शिक्षक, अगले 6 दिन में होगी कला अध्यापक की नियुक्ति
शिमला। हिमाचल के सरकारी स्कूलों में खाली चल रहे अध्यापकों (Teachers) के पद अब जल्द ही भर जाएंगे। प्रदेश सरकार शिक्षा विभाग (Education Department) में विभिन्न श्रेणियों में 4 हजार के करीब पदों पर बंपर भर्ती करने जा रही है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय (Directorate of Elementary Education) ने उप शिक्षा निदेशकों को इस बावत आदेश जारी कर दिए हैं। जारी किए गए आदेशों के अनुसार शारीरिक शिक्षकों (पीईटी) के 870 और कला शिक्षकों (डीएम) के 820 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करनी होगी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में खुल गए रोजगार के द्वार, 415 पदों पर भर्ती के लिए इस दिन होंगे कैंपस इंटरव्यू
इसके तहत ड्राइंग अध्यापकों की बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया 25 अप्रैल तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। वहीं 29 अप्रैल तक चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी करने को कहा गया है। शनिवार को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला उपनिदेशकों को सोमवार तक बैच वाइज भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इस तरह से बैचवाइज भर्ती का परिणाम एक सप्ताह में घोषित किया जाएगा। अगले 25 दिनों तक ज्वाइनिंग ऑर्डर (Joining Order) जारी होंगे। यदि कोई चयनित उम्मीदवार ज्वाइन नहीं करता है तो उसकी जगह वेटिंग पैनल के उम्मीदवार को पद पर उप निदेशक के परामर्श से नियुक्ति दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल के इस जिला में हो रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पदों पर भर्ती जाने डिटेल
ज्वाइनिंग की यह रहेंगी शर्तें
शिक्षा निदेशालय के अनुसार कोई भी चयनित उम्मीदवार (Selected Candidates) किसी जिले में एक बार ज्वाइनिंग करने के बाद दूसरे जिले में चयन होने पर वह अपने पद से इस्तीफा नहीं दे सकेगा। इसके लिए उम्मीदवार को नियुक्ति से पहले शपथ पत्र के माध्यम से अन्य जिले में पद ग्रहण नहीं करने की की जानकारी देनी होगी। किसी भी स्तर पर कोताही मिलने पर प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय नियुक्ति को रद्द कर सकता है।
इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षा निदेशक डॉ. पंकज ललित की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ कला शिक्षकों के शेष 410 पदों के लिए हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) के माध्यम से भर्ती परीक्षा ली जाएगी। बता दें कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में मौजूदा समय में शारीरिक शिक्षकों के 1744 और कला शिक्षकों के 1588 पद रिक्त चल रहे हैं। इसके अलावा प्रारंभिक व उच्च शिक्षा विभाग में टीजीटी, लेक्चरर (स्कूल व कॉलेज काडर) के पद भी भरे जा रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…