-
Advertisement
गरीब किसान को खेत से मिला हीरा, 50 लाख रुपए से ज्यादा है कीमत
किस की किस्मत कब बदल जाए ये कोई नहीं कह सकता। किस्मत कब किसी को राजा से रंक और रंक से राजा बना देती है पता भी नहीं चलता है। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से सामने आया है, जहां खेत में काम कर रहे किसान की किस्मत पल में चमक गई। दरअसल, किसान को खेत में काम करते वक्त एक हीरा (Diamond) मिला है।
यह भी पढ़ें- महिला ने मजाक-मजाक में जीती लॉटरी, 30 साल तक हर महीने मिलेंगे 10 लाख रुपए
मध्य प्रदेश में एक किसान प्रताप सिंह यादव को हीरे की खदानों के लिए प्रसिद्ध पन्ना में एक छोटी पट्टे पर ली गई खदान में 11.88 कैरेट की अच्छी गुणवत्ता वाला हीरा मिला है। प्रताप सिंह पन्ना में एक मजदूर का काम करते हैं। प्रताप सिंह को हीरा मिलन के बाद उसके घर में खुशी का माहौल हो गया है। प्रताप सिंह ने बताया कि वे एक छोटी सी कृषि भूमि वाले गरीब आदमी हैं और वे मजदूरी का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले तीन महीनों से वे इस खदान में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने हीरा हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है। इस हीरे की नीलामी से मिले हुए पैसों का इस्तेमाल वे अपना कामकाज स्थापित करने और बच्चों की शिक्षा के लिए करेंगे।
वहीं, अधिकारियों ने बताया कि इस कच्चे हीरे की नीलामी से होने वाली आय को सरकारी रॉयल्टी और करों की कटौती के बाद किसान को दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार, इस अच्छी गुणवत्ता वाले हीरे को फिलहाल नीलामी में बिक्री के लिए रखा जाएगा और इसकी कीमत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार तय की जाएगी। बताया जा रहा है कि नीलामी में हीरे की कीमत 50 लाख रुपए से ज्यादा आ सकती है।