-
Advertisement
हिमाचल मंदिर आई महिला के साथ युवकों ने किया अभद्र व्यवहार, मारपीट भी की
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में मंदिर गई एक महिला के साथ कुछ लड़कों ने अभद्र व्यवहार (Behaved Indecently) किया है। यहीं नहीं युवकों ने महिला के साथ मारपीट (Beating) भी की। इस मारपीट में महिला के आभूषण गायब हो गए। मामला जिला के बंगाणा क्षेत्र के तहत पड़ते बाबा गरीबदास मंदिर अंदरौली से सामने आया है। महिला ऊना से यहां परिवार के साथ माथा टेकने आई थी। महिला ने मामले की शिकायत बंगाणा थाना में दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस ने महिला की शिकायत (Complaint) पर 6 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: अब BJP नेत्री ने जड़ा थप्पड़, जान से मारने की दी धमकी; SC/ST Act का मामला दर्ज
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि ऊना शहर की महिला स्वजन के साथ माथा टेकने के लिए बाबा गरीबनाथ मंदिर अंदरोली में गई थी। वहां गोबिंद सागर झील (Gobind Sagar Lake) के किनारे छह लड़के खड़े थे। उन्होंने महिला के साथ पहले अभद्र व्यवहार किया और फिर हाथापाई करने लगे। परिजनों ने बीच बचाव किया तो युवक मौके से भाग गए। इस मारपीट में महिला द्वारा पहनी अंगूठी व गले में पहनने वाली सोने की चेन गायब हो गई। घटना के बाद पीड़ित महिला स्वजन के साथ बंगाणा थाना में पहुंची व पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने सभी का बंगाणा के अस्पताल में मेडिकल करवाकर मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…