-
Advertisement
हिमाचलः पंचकूला से पूह घूमने जा रहे कांगड़ा निवासी की कार हादसे में मौत, दो घायल
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो घायल हैं। हादसा रविवार रात को हुआ है। गाड़ी में तीन लोग सवार थे और घूमने पुह जा रहे थे। हादसे में घायल हुए लोगों को का उपचार निकटवर्ती असप्ताल में चला हुआ है जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है।
यह भी पढ़ें- हिमाचलः अल सुबह नहाने बाथरूम गई थी महिला, करंट लगने से गई जान
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय उच्च मार्ग -5 पर एक गाड़ी (HR-30R-4260) पंचकूला से पूह की ओर जा रही थी। अचानक इनोवा वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से सतलुज नदी में जा गिर गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो घायल हुए है। मृतक की पहचान विनोद कुमार पुत्र स्वर्गीय राजकुमार गांव जंगल डाकघर आलमपुर तहसील जयसिंहपुर,कांगड़ा के रूप मे हुई।
घायलों को उपचार के लिए नजदीकी चिकित्सालय भेजा गया है। डीसी किन्नौर के अनुसार पंचकूला से पूह की ओर घूमने जा रहे तीन लोगों का वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से सतलुज नदी के समीप खाई में जा गिरा। जिसमें एक की मौत व दो अन्य घायल हुए है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सालय भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवारजनों को सौपा जाएगा।