-
Advertisement
ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर बवाल, लगे खालिस्तान समर्थक नारे
ऑपरेशन ब्लू स्टार (Operation Blue Star) की बरसी पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर (Golden Temple in Amritsar)में आज जमकर हंगामा हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक मंदिर में भीड़ ने खालिस्तान समर्थक नारे (Pro-Khalistan Slogans) लगाए। इतना ही नहीं लोग खालिस्तानी अलगाववादी जरनैल सिंह भिंडरावाले की तस्वीरें लेकर भी दिखे। लोगों का एक समूह अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर के प्रवेश द्वार पर जुटा। इस दौरान खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए गए और भिंडरावाले के पोस्टर दिखाए गए।
यह भी पढ़ें- सिंगल यूज प्लास्टिक पर हिमाचल हुआ सख्त, 1 जुलाई से इस्तेमाल पर लगेगी पूरी रोक
28 साल पहले भारतीय सेना ने हरमंदिर साहिब (Harmandir Sahib) में प्रवेश कर भिंडरावाले को ढेर कर दिया था। याद रहे कि आज ही के दिन वर्ष 1984 में भारतीय सेना (Indian Army) ने ऑपरेशन ब्लू स्टार के तहत स्वर्ण मंदिर में प्रवेश किया था। यह ऑपरेशन भिंडरावाले और अन्य हथियारबंद आतंकियों को मारने के लिए शुरू किया गया था, जो मंदिर परिसर में छिपे हुए थे। इस ऑपरेशन में सेना को सफलता मिली थी, लेकिन कई लोगों की भी मौत हो गई थी।