-
Advertisement
जल्द शुरू होगी 5G इंटरनेट सर्विस, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नीलामी की दी मंजूरी
इंटरनेट यूजर्स के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, देश में जल्द 5G इंटरनेट (5G Internet) की सर्विस शुरू की जाएगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मंजूरी दे दी है। सरकार का लक्ष्य देश में इस साल अक्टूबर में 5G सेवा शुरू करने का है।
यह भी पढ़ें- RBI Monetary Policy:अब घर खरीदना, लोन लेना होगा और भी महंगा,4.90 फीसदी हुआ रेपो रेट
जानकारी के अनुसार, इसी साल 8 जुलाई से स्पेक्ट्रम ऑक्शन के लिए आवेदन होगा और 26 जुलाई से नीलामी शुरू होगी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल ने टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर के लिए बिजनेस करने की लागत को कम करने के लिए आईएमटी/5G स्पेक्ट्रम की नीलामी को मंजूरी दी। अब 5G सेवाओं को जल्द ही शुरू किया जाएगा। 4G से लगभग 10 गुना तेज गीगाहर्ट्ज से ज्यादा स्पेक्ट्रम की 20 साल की अवधि के लिए नीलामी की जाएगी।
इस नीलामी में टेलीकॉम कंपनियां 600 से 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड और 2100, 2300, 2500 मेगाहर्ट्ज बैंड की नीलामी के लिए आवेदन करेंगी। भारत सरकार 5जी स्पेक्ट्रम की कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग के साथ उन्नत सेवाओं को पहले ही परख चुकी हैं।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के विजन के साथ आगे बढ़ते हुए आज भारत का 5जी (Bharatka5G) स्पेक्ट्रम नीलामी की घोषणा की गई। सितंबर 2021 में दूरसंचार सुधारों के अनुरूप, आगामी नीलामी में प्राप्त स्पेक्ट्रम पर शून्य स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क निरंतर दूरसंचार सुधार, विकास और निजी कैप्टिव नेटवर्क की स्थापना को सक्षम किया जाएगा।