-
Advertisement
हिमाचल: कोकीन के साथ पकड़े नाइजीरियन तस्कर की मौत, बस में कर रहा था तस्करी
कुल्लू। नशे के साथ पकड़े नाइजीरियन (Nigerian) तस्कर की की मौत हो गई है। इस नाइजीरियन को 1ण्88 ग्राम कोकिन के साथ कुल्लू पुलिस ने पकड़ा था। नाइजीरियन की पहचान इजुचुकवू पुत्र डेविड निवासी 17-2स्ट्रीट लागोस नाइजीरिया जो भारत में द्वारका दिल्ली में रहता था के रूप में हुई है। आरोपी को पुलिस ने बजौरा में नाकाबंदी के दौरान दिल्ली से मनाली आ रही बस (Bus) में कोकीन (Cocaine) के साथ पकड़ा था। इसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गयाए जहां से आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में 8 किलो चरस के साथ तीन गिरफ्तार, एक नाबालिग भी शामिल
न्यायिक हिरासत में रहते हुए ही वह अचानक बीमार हो गया और उसे इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू (Kullu) में भर्ती करवाया गया। जहां से इसकी गंभीर हालत को देखते हुए 18 जुलाई को कुल्लू से आईजीएमसी शिमला के लिए भेज दिया गया। लेकिन इसी बीच जब उसे शिमला ले जाया जा रहा था तो मंडी के पास तबीयत ज्यादा खराब हो गई। इस आधार पर मेडिकल कालेज नेरचौक में चेक करवाया गया तथा चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव (Dead Body) को कुल्लू वापस लाया गया और शव को शव गृह कुल्लू में रखा गया है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, इसमें मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस के अनुसार नशे के साथ पकड़ा आरोपित बीमार था। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने की है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…