-
Advertisement
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: संकेत ने वेटलिफ्टिंग में जीता रजत, भारत का खोला खाता
इंडियन वेटलिफ्टर संकेत महादेव सरगर ने शनिवार को बर्मिंघम में हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में भारत का परचम लहराया। उन्होंने पुरुष के 55 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीता। 21 वर्षीय खिलाड़ी ने बहु-राष्ट्र प्रतियोगिता में भारत का खाता खोलने के लिए 248 किग्रा (स्नैच में 113 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 135 किग्रा) वर्ग में कामयाबी हासिल की।
यह भी पढ़ें- क्रिकेट के मैदान पर दोबारा होगी सौरव गांगुली की एंट्री, खेलेंगे खास मैच
मलेशिया के बिन कसदन मोहम्मद अनीक ने 249 किग्रा (107 प्लस 142, क्लीन एंड जर्क में एक गेम रिकॉर्ड) वर्ग के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि श्रीलंका के दिलंका इसुरु कुमारा योदगे ने 225 किग्रा (105 प्लस 120) के साथ कांस्य पदक जीता। सरगर ने प्रतियोगिता के चरण में अपने पहले प्रयास में 107 किग्रा भार उठाकर शुरूआत की। बाद में उन्होंने 111 किग्रा चरण और 113 किग्रा वेटलिफ्टिंग के साथ समाप्त किया।