-
Advertisement
हिमाचल: स्वां नदी में डूबने से दो युवकों की मौत, रेस्क्यू टीम ने बरामद किए दोनों शव
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में नदी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई है। हादसा शनिवार दोपहर बाद 3 बजे के करीब हरोली उपमंडल के लोअर बढेडा में स्वां नदी (Swa River) में हुआ है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने एक शव को बरामद कर लिया है। जबकि दूसरे की तलाश की जा रही थी। बताया जा रहा है कि हादसे के थोड़ी देर बाद दूसरे युवक का भी शव बरामद कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार दो स्थानीय युवक स्वां नदी में नहाने उतरे थे। इस दौरान वह नहाते समय गहरे पानी में पहुंच गए और डूब गए(Drowned) । युवकों को डूबते हुए स्थानीय लोगों ने देख लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: तिरंगा यात्रा में स्कूल लेक्चरर की मौत, पार्वती नदी में समाया वाहन
मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम (Rescue Team) मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू कर एक युवक को बाहर निकाला, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं दूसरे युवक की तलाश जारी है। मृतक युवक की उम्र 18 साल बताई जा रही है। बता दें कि ऊना में ही कुछ समय पहले गोविंद सागर झील में डूबने से पंजाब के मोहाली के 7 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी। प्रदेश में बरसात का मौसम है। ऐसे में प्रदेश के नदी नाले उफान पर बह रहे हैं। जिला प्रशासन लोगों को बार बार नदी नालों की तरफ ना जाने की हिदायत दे रहा है। बावजूद इसके लोग उफनती नदियों में नहाने उतर रहे हैं और अपने प्राणों को संकट मंे डाल रहे हैं। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group