-
Advertisement
प्रदेश में नहीं थमेगा अभी भारी बरसात का दौर, तीन दिन होगी झमाझम बारिश
शिमला। प्रदेश में भारी बारिश (Heavy Rain) तांडव मचा रही है। कई जगहों पर भूस्खलन होने के समाचार हैं। वहीं प्रदेश की 100 से ज्यादा सड़कें बाधित हैं। कई जगह मकान ढहने के समाचार भी आ रहे हैं। वहीं मलबे में दबकर लोगों की जानें भी जा रही हैं। नदियों (Rivers) का जलस्तर बढ़ने से कई लोग में डूब कर मर रहे हैं। वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। वहीं शिमला मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) ने प्रदेश में 16, 19 और 20 को भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं प्रदेश में 22 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। मंगलवार तक प्रदेश की बहुत ज्यादा सड़कें बाधित रहीं। वहीं 382 ट्रांसफार्मर और 45 पेयजल योजनाएं बाधित चल रही हैं। चंबा, कुल्लू और मंडी के मार्ग ज्यादा बाधित बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:किन्नर कैलाश यात्रा से लौट रहे 100 श्रद्धालु फंसे, पुलिस ने किए रेस्क्यू
वहीं कांगड़ा (Kangra) के बैजनाथ, देयोल-संसाल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है और ऊपरी क्षेत्रों की आधा दर्जन पंचायतों में 21 अगस्त तक आवाजाही बंद कर दी गई है। भट्टू पेयजल योजना भी क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं इस बरसात में अब तक 200 लोगों की जानें चली गई हैं। वहीं 337 जख्मी हुए हैं और 800 लापता हैं। 116 पशु भी मारे जा चुके हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group