-
Advertisement
हिमाचल: फास्टैग के पैसे वापस लेने के चक्कर में गंवा दिए 6 लाख, ठगी का हुआ शिकार
चंबा। हिमाचल के चंबा (Chamba) जिला में एक युवक साइबर ठगी (Cyber Fraud) का शिकार हुआ है। युवक को 6 लाख की चपत (Fraud) लगी है। शातिरों ने फास्टैग सेवा के नाम पर युवक के खाते से पैसे निकाल लिए। यह सारे पैसे युवक के पिता के खाते से निकाले गए हैं। पीड़ित युवक ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। उसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में युवक ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके पिता ने अपनी कार बेची थी। उस कार पर लगे फास्टैग के खाते में शेष करीब 4100 रुपये रिफंड करवाने के उद्देश्य से उसने इंटरनेट के माध्यम से फास्टैग का टोल फ्री नंबर (Toll Free Number) तलाश किया और उस पर कॉल की। इस दौरान शायद वह फर्जी वेबसाइट खुलने पर वह साइबर ठगों के झांसे में फंस गया। शातिरों ने युवक को किसी अन्य फोन नंबर से काल की।
यह भी पढ़ें:युवक को चंडीगढ़ पुलिस में भर्ती करवाने के नाम पर ठगे सवा तीन लाख
पैसा रिफंड करने की बात कर उसे बैंक खाते से संबंधित कुछ जानकारी साझा करने को कहा। शातिरों ने युवक को अपने मोबाइल पर एनी डेस्क एप्लीकेशन डाउनलोड करने को कहा। युवक ने अपने पिता के मोबाइल में इस एप को डाउनलोड कर लिया। जिसके बाद शातिरों ने उसे नौ अंक का एक कोड बताने को कहा। युवक ने जैसे ही उन्हें कोड बताया उसके पिता के खाते से पैसे निकलना शुरू हो गए। शातिरों ने करीब तीन घंटे में पीड़ित युवक के पिता के खाते से करीब साढ़े छह लाख रुपये उड़ा लिए। ठगी की भनक लगते ही युवक ने चंबा पुलिस के साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई। साथ ही पुलिस थाना सदर चंबा में भी शिकायत की। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group