-
Advertisement
आज ट्विन टावर किया जाएगा ब्लास्ट, महज 15 सेकंड में मलबा बनेगी इमारत
इन दिनों ट्विन टावर (Twin Tower) को लेकर काफी चर्चा हो रही है। नोएडा के सेक्टर 93-A में बने सुपरटेक ट्विन टावर आज गिराया जाएगा। ये 32 मंजिला इमारत महज 9 सेंकड में ढह जाएगी। इसे लेकर पूरी तैयारियां हो चुकी हैं। प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से टावर के आसपास की सोसाइटी को खाली करा दिया है। ट्विन टावर में फ्लोर वाइज वायरिंग की गई है। आज अलग-अलग राउंड में टावर की जांच की जा रही है। आज दोपहर 2.30 बजे के बाद कनेक्शन करते हुए वायर 100 मीटर बाहर तक लाई जाएगी और फिर यहीं से ब्लास्ट का बटन दबाया जाएगा। इसी के चलते एमराल्ड कोर्ट में फ्लैट में अब खिड़की, दरवाजे व खुले स्थान बंद किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- शख्स को एक साथ हुआ कोरोना, मंकीपॉक्स और HIV, चल रहा इलाज
ट्विन टावर के ब्लास्ट का फाइनल बटन एडिफिस कंपनी के इंडियन ब्लास्टर चेतन दत्ता (Chetan Dutta) दबाएंगे। चेतन दत्ता ने बताया कि वे ट्विन टावर के ब्लास्ट का फाइनल बटन दबाएंगे। इस दौरान उनके साथ ब्रिक्स मैन और 6 लोग भी 100 मीटर के दायरे में मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि पहले बॉक्स को चार्ज किया जाएगा और उसके बाद बटन दबाया जाएगा, जिसके बाद करीब 9500 डी लेयर्स लगी उनमें करंट पहुंच जाएगा और ब्लास्ट होना शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि पूरा ब्लास्ट करीब 9 सेकंड में होगा और करीब 13 से 15 सेकंड में पूरी बिल्डिंग नीचे आ जाएगी।
वहीं, ब्लास्ट डी लेयर्स ने बताया ब्लास्ट (Blast) के वक्त ऐसा लगेगा की एक साथ दो बिल्डिंग में ब्लास्ट हो रहा है। उन्होंने बताया कि उन्होंने पिछले बीस दिनों में एक्सप्लोसिव लोड करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि बिल्डिंग को गिराने में हम सफल रहेंगे और आसपास की किसी भी इमारत को कोई भी नुकसान नहीं होगा।
बता दें कि ट्विन टावर को गिराने के लिए एमराल्ड कोर्ट के निवासियों को एक फॉर्म सोसाइटी की तरफ से दिया गया है। इसमें निवासियों को अपना फ्लैट खाली करने से पहले फ्लैट डिटेल्स के साथ फॉर्म में लिखे नियमों को पूरा करना होगा।
ये हैं फॉर्म के नियम
नियमों के अनुसार, लोगों को अपने खिड़की व दरवाजे पूरी तरह से बंद करने होंगे। इसके अलावा अपने ऐसी और चिमनी के ब्लॉक को भी पूरी तरह से सील करना होगा। साथ ही साथ इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन को डिस्कनेक्ट करना होगा और गैस कनेक्शन को भी पूरी तरह से बंद करना होगा।
बनाया जाएगा पार्क
जानकारी के अनुसार, टावर गिराने के बाद मलबे को साफ करके वहां पार्क (Park) बनाया जाएगा। दोनों टावर के स्थान पर एक पार्क बनाया जाएगा।
क्या है ट्विन टावर
बता दें कि ट्विन टावर देश का सबसे ऊंचा टावर है। अब इसके गिराया जाएगा। इससे पहले विदेशों में कई ऊंचे टावर गिराए जा चुके हैं। नोएडा के ट्विन टावर को गिराने के बाद करीब 60 हजार टन मलबा निकलेगा, इसमें चार हजार टन सरिया और स्टील होगी।