-
Advertisement
हिमाचल कैबिनेट मीटिंग आज, सीएम की बजट घोषणाओं पर लगेगी मुहर
शिमला। कल यानी सोमवार (Monday) को कई अहम फैसले हो सकते हैं। क्योंकि राज्य सरकार की ओर से प्रदेश कैबिनेट (Cabinet) की विशेष बैठक बुलाई गई है। इस मीटिंग की अध्यक्षता सीएम जयराम ठाकुर करेंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मीटिंग (Meeting) में कई अहम फैसले हो सकते हैं। यहां तक कि नौकरियां का पिटारा भी खुल सकता है। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे कैबिनेट बैठकें भी उसी तर्ज पर जल्दी-जल्दी हो रही हैं।
यह भी पढ़ें:अब हिमाचल में होमगार्ड बिना ब्रेक 12 महीने कर सकेंगे अपनी ड्यूटी
सीएम जयराम ठाकुर ने एक हफ्ते के भीतर यह दूसरी बार कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इससे पहले 31 अगस्त को हिमाचल कैबिनेट की बैठक (Himachal cabinet meeting) बुलाई गई थी। माना जा रहा है कि इस मीटिंग में लोक निर्माण व जल शक्ति सहित अन्य विभागों में डेढ़ से दो हजार पदों के लिए भर्तियां अधिसूचित हो सकती है। 5 सितंबर को सीएम की अध्यक्षता में होने जा रही इस बैठक में सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) द्वारा 15 अगस्त को की गई घोषणाओं को मंजूरी के लिए लाया जा सकता है। बैठक में 30 हजार आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए नीति निर्धारण पर भी निर्णय हो सकता है।
इसके अतिरिक्त विभिन्न सरकारी विभागों में जेओए आईटी श्रेणी के पदों (JOA IT Category Posts) को लेकर भी सरकार महत्वपूर्ण निर्णय ले सकती है। वहीं संशोधित वेतनमान के एरियर का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों व पेंशनर्स के लिए छह सितंबर को भुगतान की अधिसूचना जारी हो सकती है। वित्त विभाग (Finance Department) की ओर से इसके लिए फार्मूला तय कर लिया गया है। चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को एरियर का पूरा भुगतान हो सकेगा। इसके अतिरिक्त सरकारी कर्मचारियों की अन्य श्रेणियों को 10 प्रतिशत एरियर दिया जा सकता है। सरकार ने एरियर भुगतान करने के लिए एक माह पहले एक हजार करोड़ रुपए की राशि जारी करने की घोषणा की थी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group