-
Advertisement

मंडी में सड़क पर खड़ी निजी बस से टकराई कार, युवक पीजीआई रेफर
मंडी। डडोर (Dador) के समीप फोरलेन सड़क मार्ग पर खड़ी निजी बस एक युवक के लिए भारी पड़ गई। जानकारी के अनुसार हितेश (Hitesh) सुपुत्र प्रेम लाल वासी कन्नैड अपनी कार में नेरचौक (Nerchowk) की ओर जा रहा था। उसकी गाड़ी डडोर के पास सड़क पर खड़ी इस निजी बस (Private Bus) से टकरा गई, जिस वजह से वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। इस समय में वह चंडीगढ़ में पीजीआई (PGI) में पिछले तीन दिनों से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। जब उसकी गाड़ी इस निजी बस से टकराई तो उसे तुरंत जख्मी हालत में मेडिकल कॉलेज नेरचौक (Medical College Nerchowk) पहुंचाया गया, मगर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ (Chandigarh) रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: करंट लगने से बिजली कर्मी की मौत, चालक ने किया Suicide; ब्लास्टिंग में महिलाएं घायल
मंडी (Mandi) जिला के सुंदरनगर मंडी रूट पर चलने वाली निजी बसों के चालक इसी तरह मनमानी करते हैं। अगर बस साइड में खड़ी की होती तो शायद हादस ही नहीं होता। बसों के डिप्पर और लाइटें अकसर खराब होती हैं। इस कारण वाहन चालकों को यह पता नहीं चल पाता कि रोड पर वाहन खड़ा है। लोगों का रोष है कि इस प्रकार से मनमानी करने वाले बस चालकों को आखिर रोका क्यों नहीं जाता। उधर इस संबंध में एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri) ने बताया कि निजी बस चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने के सख्त निर्देश दिए जाते हैं। नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group