-
Advertisement
हिमाचल को प्राकृतिक आपदा से मिले जख्मों पर केंद्र ने लगाया 200 करोड़ का मरहम
शिमला। केंद्र सरकार ने हिमाचल को प्राकृतिक आपदा (Natural Calamity) से मिले जख्मों पर पीएम मोदी के जन्मदिन (PM Modi birthday) पर 200 करोड़ का मरहम लगाया है। केंद्र सरकार (Center Govt) ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया निधि (एनडीआरएफ) के तहत हिमाचल प्रदेश को 200 करोड़ रुपए की अंतरिम सहायता राशि (Interim Assistance) जारी कर दी है। इस राशी के जारी करने पर सीएम जयराम ठाकुर ने केंद्र सरकार और विशेष तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का आभार व्यक्त किया है। सीएम जयराम ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं के कारण हुई भारी क्षति को देखते हुए केंद्र सरकार से एनडीआरएफ के तहत केंद्रीय सहायता तथा विशेष राहत प्रदान करने का आग्रह किया गया था। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए पहले राज्य आपदा राहत निधि (एसडीआरएफ) की 191.90 करोड़ रुपए की दूसरी किश्त दिसंबर माह के बजाए 29 अगस्त, 2022 को ही जारी कर दी, जिससे आपदा राहत कार्यों में तेजी लाई जा सकी।
यह भी पढ़ें:ऊना में लगेगा प्रदेश का पहला ड्रैगन फ्रूट प्रसंस्करण संयंत्र, नहीं भटकेंगे अब किसान
सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने कहा कि अब 16 सितंबर, 2022 को केंद्र की ओर से एनडीआरएफ (NDRF) के तहत 200 करोड़ रुपये की अंतरित सहायता राशि प्रदेश को अग्रिम रूप में जारी की गई है। इससे प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान से प्रभावित लोगों को समुचित राहत सहायता राशि व अन्य राहत एवं पुनर्निर्माण कार्यों में मदद मिल सकेगी। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान मानसून (Monsoon) में भारी वर्षा (Rain), भू-स्खलन (Landslide) और बादल फटने (Cloud Burst) की घटनाओं में 29 जून, 2022 से 16 सितम्बर, 2022 तक जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इन प्राकृतिक आपदाओं के कारण हुई भारी क्षति का जायजा लेने के लिए राज्य सरकार द्वारा केन्द्र सरकार से अन्तर मंत्रालय केंद्रीय दल को भेजने का अनुरोध किया गया था। प्रदेश सरकार के अनुरोध पर अन्तर मन्त्रालय केन्द्रीय दल के 6 सदस्यों ने मानसून के दौरान ही प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का 28 अगस्त 2022 से 30 अगस्तए 2022 तक दौरा किया था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group