-
Advertisement
HPBOSE ने घोषित किया एसओएस 10वीं और 12वीं का ये परीक्षा परिणाम
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) ने बीते रोज जहां टेट का परिणाम (Result) घोषित किया था। वहीं मंगलवार को शिक्षा बोर्ड ने दसवीं और जमा दो परीक्षा के पुनर्मूल्यांकन पुनर्निरीक्षण का परिणाम (Result of Revaluation Revaluation) भी घोषित कर दिया है। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की सचिव मधु चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि शिक्षा बोर्ड ने मार्च में संचालित की गई राज्य मुक्त विद्यालय की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण का परिणाम आज यानी मंगलवार 20 सितंबर, 2022 को घोषित कर दिया है।
यह भी पढ़ें:HPBOSE ने घोषित किया टेट का परिणाम, टीजीटी नॉन मेडिकल में 90 फीसदी अभ्यर्थी फेल
उन्होंने बताया कि संबंधित परीक्षार्थी पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण का परिणाम हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर अपलोड कर दिया है। परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं और उसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल सकेंगे। मधु चौधरी ने कहा कि परीक्षार्थी अधिक जानकारी के लिए शाखाओं के फोन नंबर 01892-242158 (पुनर्मूल्यांकन) व 01892-242122 (पुनर्निरीक्षण) पर संपर्क कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले बीते रोज यानी सोमवार को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आठ विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम भी घोषित किया था। हालांकि यह परिणाम काफी निराशाजनक रहा था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group