-
Advertisement
भारती की कॉफी की दुनिया शौकीन, 70 फीसदी विदेशों में होता है निर्यात
भारत में कॉफी (coffee) के बहुत ही शौकीन लोग हैं। इसका व्यापार भी बहुत बड़ा है। वहीं भारत (India) में पैदा होने वाली कॉफी का 70 फीसदी हिस्सा भारत के बाहर भी जाता है। भारत की कॉफी को पसंद किया जा रहा है। यही कारण है कि भारत की काफी अब दुनिया भर में बिकने के लिए जा रही है। यही कारण है कि भारत में जितनी कॉफी पैदा होती है उसका 70 फीसदी (70 percent) हिस्सा बाहर चला जाता है। अब आपके मन में यह भी आ रहा होगा कि जब भारत की कॉफी को पसंद किया जा रहा है तो इसका बाजार आखिरकार कितना बड़ा होगा। तो आइए आज आपको बताते हैं कि भारत की कॉफी का बाजार आखिरकार कितना बड़ा है।
यह भी पढ़ें:होटल के रूम की इन चीजों पर है आपका पूरा हक, लेकर आ सकते हैं घर
भारत में कॉफी का निर्यात पिछले कुछ वर्षों से बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है। वर्ष 2010 से अभी तक इसमें 32.43 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं वर्ष 2010-11 में कॉफी का निर्यात 185 हजार टन था। वहीं 2020-21 में यही निर्यात बढ़कर 245 हजार टन हो चुका है। 2021-22 में पिछले साल के मुकाबले 42 फीसदी ज्यादा एक्सपोर्ट हुआ है। विश्व आर्थिक मंच की रिपोर्ट के हिसाब से 2020 में भारत दुनिया का सबसे बड़ा कॉफी उत्पादक देश बन चुका है। भारत ने 2021-22 में 1.02 बिलियन डॉलर रुपए की कॉफी निर्यात की गई है। मार्च (March) में फरवरी से 22 फीसदी ज्यादा ग्रोथ देखी गई और 114.7 मिलियन डॉलर का निर्यात से कारोबार हुआ है। वहीं वर्ष 2020-21 में पहली बार कॉफी का निर्यात एक अरब अमेरिकी डॉलर के पार पहुंच चुका है। इससे कॉफी उत्पादक काफी खुश हैं।