-
Advertisement
मनाली में कंगना के घर जा पहुंचे सीएम जयराम, नाश्ते की टेबल पर हुई गुफ्तगू
हिमाचल प्रदेश में चुनावी बेला के बीच सीएम जयराम ठाकुर ने आज सुबह फिल्म अभिनेत्री कंगना रणौत से मनाली में मुलाकात की। सीएम जयराम के साथ पत्नी डॉ साधना ठाकुर व शिक्षा मंत्री गोबिद सिंह ठाकुर भी थे। कंगना रणौत के मनाली स्थित घर पर दोनों के बीच नाश्ते पर दोनों के बीच आधा घंटा मुलाकात हुई । इस दौरान कंगना के माता-पिता भी मौजूद ते।
जानकारी के अनुसार आज सुबह पौने नौ बजे सीएम जयराम ठाकुर का काफिला मनाली सर्किट हाउस से निकला और बालीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के घर जा पहुंचा। इस मुलाकात के दौरान क्या बातचीत हुई, इस बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। पर हिमाचल में चुनावी माहौल के बीच इसे राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है।
कंगना दो दिन पहले ही मुंबई से मनाली पहुंची हैं। उनके माता-पिता भी कंगना के पास मनाली आए हुए हैं। बताया जा रहा है कि कंगना जब से आई हैं तब से घर से बाहर नहीं निकली। चुनाबी बेला में सीएम जयराम ठाकुर की अचानक बालीवुड अभिनेत्री से मुलाकात कई तरह के कयास लगा रही है।
इस मुलाकात के बारे में कंगना ने अपने फेसबुक पर लिखा है …..आज माननीय मुख्यमंत्री श्री Jairam Thakur जी से घर पे भेंट हुई … उनकी सादगी और हिमाचल केलिये प्रेम की भावना दोनो ही प्रेरणात्मक है। माता जी ने मुख्यमंत्री जी केलिये नाश्ते में बबरु और भल्ले बनाए थे, जो उन्होंने बड़े स्नेह से ग्रहण किए ।श्री Govind Singh Thakur जी मेरे पडोसी हैं फिरभी इतने सालों में आज उनसे मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ |