-
Advertisement
शिमला में पर्स निकाल कर भागते हुए स्नैचर को दो जवानों ने पीछा कर दबोचा
शिमला। बस में चढ़ते हुए होमगार्ड (Home Guard) का एक स्नैचर (Snatcher) ने पर्स मार लिया। इस बारे में होमगार्ड गंगाराम (Gangaram) ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। उसने थाने में बताया कि जब वह लक्कड़ बाजार में बस स्टैंड पर बस में चढ़ने लगा तो उसे अहसास हुआ कि किसी ने पैंट की पिछली जेब से उसका पर्स निकाल लिया है। जैसे ही उसने पीछे मुड़कर देखा तो एक व्यक्ति तुरंत बस से नीचे उतरकर भागने की कोशिश करने लगा। इस बात की वहीं पर ट्रैफिक पुलिस में तैनात कांस्टेबल मनोज कुमार (Manoj Kumar) को भी इसकी भनक लग गई।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, 1.6 लाख लीटर अवैध शराब पकड़ी
इस पर दोनों ने जवानों ने लगभग एक किलोमीटर उसका पीछा करने के बाद स्नैचर को दबोच लिया। पुलिस (Police) ने फिलहाल अभी तक आरोपी के नाम को सार्वजनिक नहीं किया है। पुलिस ने बताया कि शिमला में स्नैचिंग के मामलों में अन्य शातिरों का भी हाथ हो सकता है। वहीं इससे पहले भी शिमला(Shimla) के हिमलैंड होटल के पास करीब दो महीने पहले एक महिला पर्यटक से भी स्नैचिंग हुई थी। इस मामले में अचानक एक लड़का फोन पर बात करते हुए आगे आया और लगातार महिला पर नजर रखने लगा। ऐसे में एकदम लड़का पलटा और चेन छीनकर फरार हो गया। इस घटना में महिला को हल्की चोट भी आई थी। वहीं शिमला के बड़श इलाके में भी एक व्यक्ति के गले से चेन स्नैचिंग का मामला सामने आया था। दो महीने पहले देर रात को एक युवक अपने घर जा रहा था। इसी दौरान एक अज्ञात भागता हुआ आया और उसके गले से चेन छीनकर फरार हो गया। अभी तक इन स्नैचरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।