-
Advertisement
हिमाचल विधानसभा चुनाव: कई बागियों सहित आज आखिरी दिन 376 ने भरे नामांकन
शिमला। हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan Sabha Elections) के आज आखिरी दिन 376 उम्मीदवारों ने नामांकन (Nominations) दर्ज करवाए। इसमें बीजेपी, कांग्रेस के अलावा अन्य दलों के प्रत्याशियों ने भी अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। वहीं आज आखिरी दिन कई बागियों ने भी अपने पर्चे भरे। इस दौरान कुछ उम्मीदवार (Candidate) भीड़ के साथ पहुंचे, तो कुछ ने सादगी के साथ अपना नामांकन किया। यह बागी प्रत्याशी आने वाले समय में बीजेपी और कांग्रेस के लिए मुसीबत बन सकते हैं। इस दौरान कुछ समर्थक भीड़ के साथ पहुंचे, तो कुछ ने सादगी के साथ अपना नामांकन किया।
कांगड़ा जिला में आज 72 ने दाखिल किए नामांकन
नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन कांगड़ा जिला में आज कुल 72 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा। इस प्रकार ज़िले में नामांकन प्रक्रिया के दौरान 15 निर्वाचन क्षेत्रों से कुल 129 प्रत्याशियों ने अपने पर्चे दाखिल किए हैं।
यह भी पढ़ें:कांग्रेस कैंडिडेट डॉ राजेश शर्मा ने देहरा में दाखिल किया नामांकन पत्र
शिमला में आज 30 उम्मीदवारों ने भरा नमांकन
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि अंतिम दिन जिला शिमला के आठ विस क्षेत्रों के लिए 30 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। डीसी ने बताया कि विस क्षेत्र-60 चौपाल से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार उदय सिंगटा (45 वर्ष) निवासी गांव व डाकघर थनगढ़ तहसील नेरवा जिला शिमला, निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. सुभाष चंद मंगलेट (50 वर्ष) निवासी गांव व डाकघर नेरवा तहसील नेरवा जिला शिमला तथा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अशोक कुमार (41 वर्ष) निवासी गांव हलाई, डाकघर देहां, तहसील ठियोग जिला शिमला ने अपने-अपने नामांकन पत्र भरे।
उन्होंने कहा कि विस क्षेत्र-61 ठियोग से निर्दलीय विजय पाल खाची ( 65 वर्ष) निवासी गांव घुमाणा डाकघर ओडी तहसील कुमारसेन, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में इंदु वर्मा (60 वर्ष) गांव व डाकघर सैंज तहसील ठियोग जिला शिमला, आम आदमी पार्टी उम्मीदवार अतर सिंह चंदेल (69 वर्ष) निवासी गांव धरमाईं डाकघर जैस तहसील ठियोग तथा निर्दलीय रोशन लाल (44 वर्ष) निवासी गांव मंढोली डाकघर शर्मबाल कैंप तहसील कुमारसेन जिला शिमला ने भी अपने नामांकन दाखिल किए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विस क्षेत्र-62 कुसुम्पटी से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ राजेश चानणा (54 वर्ष) निवासी हाउस नंबर बी-8 लेन-2 सेक्टर एक न्यू शिमला, आप के कवरिंग प्रत्याशी के रूप में डॉ. अंजू चानणा ने नामांकन पत्र भरा। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी से राम प्रकाश (36 वर्ष) निवासी गांव झांडी चिखड़सतलाई डाकघर सतलाई तहसील एवं जिला शिमला तथा बहुजन समाज पार्टी से कामेश्वर (62 वर्ष) निवासी गांव व डाकघर रझाणा, जिला शिमला ने भी नामांकन पत्र भरे हैं।
आदित्य नेगी ने कहा कि विस क्षेत्र-63 शिमला से निर्दलीय उम्मीदवार गौरव शर्मा (37 वर्ष) निवासी गांव कदरैण डाकघर चलहाल तहसील व जिला शिमला, आम आदमी पार्टी से चमन राकेश (52 वर्ष) निवासी देवशक्ति कुंज नार्थ ओक संजौली शिमला, बहुजन समाज पार्टी से राजेश कुमार गिल (56 वर्ष) निवासी गिल निवास लोअर खलीणी शिमला तथा सीपीआई (एम) की ओर से टिकेंद्र सिंह पंवर (50 वर्ष) निवासी वार्डन रेजिडेंस गर्ल्स हॉस्टल आईजीएमसी शिमला ने भी नामांकन पत्र भरा है।
उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि विस क्षेत्र-64 शिमला ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य के कवरिंग उम्मीदवार के रूप में सोहन लाल (74 वर्ष) ने भी नामांकन भरा है। वहीं आम आदमी पार्टी से प्रेम कुमार (56 वर्ष) निवासी राजपाल हाउस चैली कलां शिमला, बहुजन समाज पार्टी की ओर से बलविंदर कुमार सिंह (45 वर्ष) निवासी कमला भवन कच्ची घाटी शिमला, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी की ओर से पूर्ण दत्त (42 वर्ष) निवासी गांव बाग डाकघर देवलां तहसील सुन्नी जिला शिमला तथा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में प्रवीण कुमार (38 वर्ष) निवासी गांव सेरी डाकघर नेरी तहसील एवं जिला शिमला ने भी नामांकन दाखिल किए हैं।
जिला निवार्चन अधिकारी ने बताया कि विस क्षेत्र-65 जुब्बल कोटखाई से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार श्रीकांत चौहान (38 वर्ष) निवासी गांव कोठी डाकघर हिमरी तहसील कोटखाई जिला शिमला तथा बहुजन समाज पार्टी की ओर से राम पाल (37 वर्ष) निवासी गांव सनरै डाकघर भटियाण तहसील नालागढ़ जिला सोलन ने भी नामांकन पत्र भरा है। वहीं विस क्षेत्र-66 रामपुर से निर्दलीय उम्मीदवार प्रीतम देव (56 वर्ष) निवासी गांव एवं डाकघर मझयोली तहसील रामपुर जिला शिमला, आम आदमी पार्टी से उदय सिंह (47 वर्ष) निवासी गांव सुरू डाकघर कूट तहसील रामपुर, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रूपेश्वर सिंह (43 वर्ष) गांव कोचारी डाकघर ज्यूरी तहसील रामपुर, निर्दलीय उम्मीदवार भूपेश धीमान (38 वर्ष) निवासी गांव व डाकघर मझयोली तहसील रामपुर तथा निर्दलीय प्रत्याशी मेघ राज (50 वर्ष) निवासी गांव मोलगी डाकघर लबाणा तहसील रामपुर जिला शिमला ने भी नामांकन दाखिल किए हैं।
आदित्य नेगी ने बताया कि विस क्षेत्र 67- रोहड़ू से राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी से नरेंद्र सिंह (36 वर्ष) निवासी गांव जबेहड़ा डाकघर कलोटी तहसील चिड़गांव जिला शिमला, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राजेंद्र सिंह (50 वर्ष) निवासी गांव लंगोटी डाकघर ग्वास तहसील चिड़गांव जिला शिमला तथा आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अश्विनी कुमार (31 वर्ष) निवासी गांव व डाकघर खश्धार तहसील चिड़गांव जिला शिमला ने भी नामांकन पत्र भरे हैं।