-
Advertisement
हिमाचल में अग्निकांडः देखते ही देखते मकान जल कर हुआ राख
हिमाचल प्रदेश के दुर्गम जिला किन्नौर में आग लगने की घटना सामने आई है। जिला के रिकांगपिओ में आग लगने से 8 कमरों का मकान जलकर राख हो गया। सर्द मौसम में आग लगने की ये घटना सोमवार को हुई है। जानकारी के मुताबिक नाथपा निवासी राम भगत के घर पर सोमवार को आग लग गई। देखते ही देखते उसका 8 कमरों का मकान और उसमें रखा सारा सामान जल राख हो गया। गनीमत यह रही है कि आग लगने का पता चलते ही घर के सभी लोग बाहर निकल गए थे।
यह भी पढ़ें- हिमाचल बीच सड़क चार युवकों में जमकर चले लात घूंसे, लहूलुहान भी हुए
इस अग्निकांड में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। आसपास के लोग आग बुझाने के लिए दौड़े और उन्होंने आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन लकड़ी का मकान होने की वजह से आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। देखते-देखते आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। उधर तहसीलदार चंद्रमोहन ठाकुर ने कहा कि प्रशासन की ओर से आग से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए राजस्व विभाग की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है।