-
Advertisement
हरियाणा के किसान ने गमलों में छत पर उगा डाली फसल, हो रही तारीफ
अब सब्जियों (vegetables) को जल्दी उगाने और ताजा तरीन रखने के लिए केमिकल के इंजेक्शन (chemical injection) लगाए जा रहे हैं। मगर यह नुकसानदायक है। इससे जहां सब्जियों के अंदर के पोषक तत्व खत्म हो जाते हैं, वहीं ये सब्जियां सेहत के लिए भी काफी नुकसानदायक होती हैं। ऐसे में एक किसान ने बहुत ही नायाब कदम उठाया है, जिसकी हर कोई प्रशंसा कर रहा है। हरियाणा (Haryana) में 25 साल पहले किसान ने अपने घर की छत पर गमलों से खेती शुरू की थी। धीरे-धीरे गमलों का आंकड़ा 4000 हजार तक पहुंच गया
यह भी पढ़ें:बालों को सुंदर और लंबा बनाने चाहती हैं तो डाइट में शामिल करिए ये फूड्स
ये किसान अब ऑर्गेनिक तरीके (organic methods) से सब्जियां उगाते हैं। इसके साथ-साथ ये किसान अन्य लोगों को भी इसी तरह की खेती करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस गार्डन में रामविलास ने ना केवल देशी अपितु विदेश फल भी उगाए। वहीं इस ऑर्गेनिक खेती जो कि छत पर उगाई है को देखने के लिए देश के कई राज्यों के लोग आते हैं। इस संबंध में रामविलास (Ram Vilas) बताते हैं कि खाद बनाने के लिए किचन वेस्ट या फिर सूखे पत्तों का इस्तेमाल किया जा सकता है।ऑर्गेनिक खाद की वजह से फल और सब्जियां जल्दी उग जाती हैं। वहीं रामविलास ने एक सार्थक प्रयास किया है। लोग उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।किसान के मुताबिक छत को ही खेत में बदल लेने की वजह से उनके घर का वातावरण और हवा भी शुद्ध होती है । ऑर्गेनिक तकनीक के ढेर सारे फायदे होते हैं और आजकल के दौर में पर्यावरण की रक्षा करना सबकी जिम्मेदारी है।