-
Advertisement
आज मणिकर्ण नहीं पहुंची दिल्ली पुलिस, सीआईडी ने होम स्टे खंगाले
कुल्लू। श्रद्धा कत्ल मामले (Shraddha Talekar) में दिल्ली पुलिस की टीम ने मणिकर्ण आना था। मगर दिल्ली पुलिस टीम (Delhi Police Team) मणिकर्ण (Manikaran) नहीं पहुंची। मगर इसके लिए राज्य की सीआईडी पुलिस भी पूरी तरह से सतर्क है। सीआईडी कुल्लू के अधिकारियों ने शुक्रवार को मनाली, कसोल, मणिकर्ण में कई होटलों (Hotels) में दबिश दी और रिकॉर्ड खंगाले। अभी सीआईडी टीम को श्रद्धा और आफताब के मणिकर्ण के किसी भी होटल में या होम स्टे में ठहरने का पता नहीं चल पाया है। श्रद्धा का बेरहमी से कत्ल करने वाला आरोपी कुल्लू-मनाली (Kullu-Manali) आया था। वह मनाली, कसोल या फिर मणिकर्ण में रुका था। अभी तक दिल्ली पुलिस के अफसरों ने इस संबंध में कुल्लू पुलिस के अधिकारियों के साथ कोई संपर्क नहीं किया है।
यह भी पढ़ें:आफताब का होगा नार्कों टेस्ट! लाई डिटेक्टर टेस्ट की इजाजत मांगेगी दिल्ली पुलिस
श्रद्धा वालकर हत्या मामले में दिल्ली पुलिस की टीम शुक्रवार को मणिकर्ण नहीं पहुंची, लेकिन राज्य सीआईडी की टीम सतर्क हो गई है। सीआईडी कुल्लू (CID Kullu) के अधिकारियों ने शुक्रवार को मनाली, कसोल, मणिकर्ण में कई होटल व होम स्टे खंगाले। अभी सीआईडी आरोपी से उस होटल या होम स्टे का पता लगाने की कोशिश करेगी जहां दोनों ठहरे थे। आरोपी ने अपनी व श्रद्धा की क्या आईडी दी थी।
रजिस्टर में श्रद्धा को पत्नी दर्शाया था या कुछ । कसोल व मणिकर्ण में करीब 100 होटल व होम स्टे हैं। मनाली में करीब 2000 होटल हैं। न्यायालय से दिल्ली पुलिस को आफताब का पांच दिन के अंदर नार्को टेस्ट कराने के आदेश मिले हैं। दिल्ली पुलिस अब नार्को टेस्ट कराने के बाद ही आरोपी को कुल्लू लेकर आ सकती है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि मामला दिल्ली से जुड़ा है। दिल्ली पुलिस ने अभी उनसे संपर्क नहीं किया है। होटल व होम स्टे का पता लगाने में कुल्लू पुलिस पूरा सहयोग करेगी।