-
Advertisement
हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनते ही बीड़ बिलिंग में होंगी बड़े स्तर की प्रतियोगिताएं
पंकज नरयाल, धर्मशाला। हिमाचल की विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साइट बीड़ बिलिंग में जल्द ही बड़े स्तर की पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिताएं ( Paragliding Competitions) करवाई जाएंगी। यह बात रविवार को बीड़ बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के निदेशक अनुराग शर्मा (Anurag Sharma, director of Bir Billing Paragliding Association) ने कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। अनुराग ने कहा कि सरकार बनते ही बीड़ बिलिंग घाटी को पुनः विश्व के मानचित्र पर विकसित करने के लिए बड़े स्तर की पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी।
यह भी पढ़ें:डॉ राजेश बोले-कांग्रेस सरकार बनते ही कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन होगी बहाल
अनुराग शर्मा ने कहा की बीजेपी सरकार के कार्यकाल में बीड़ बिलिंग (Bir Billing) घाटी के पायलटों व व्यवसायों के साथ सौतेला व्यवहार किया गया। अनुराग ने कहा कि जिस दर्जे पर बीड़ बिलिंग घाटी को पूर्व में रही कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में विकसित किया थाए उसके बाद बीजेपी नेताओं ने एक इंच भी इस घाटी को विकसित करने के लिए कोई योगदान नहीं दिया। अनुराग शर्मा ने कहा कि आने वाले दिनों में बीड़ चौगान क्योर गुनेहड़ से जो भी स्थानीय पायलट (Paragliding Pilot) व उनकी परेशानियां है, उनको पूर्ण रूप से हल किया जाएगा। इसके साथ छोटे दुकानदारों होटल व्यवसायियों की समस्याओं को भी ध्यान में रख कर हल किया जाएगा। शर्मा ने कहा कि जिस स्तर पर यहां सड़क होनी चाहिए उस ढांचे को भी आधुनिक तकनीक के तहत सड़क मार्गों को सुधारा जाएगा।