-
Advertisement
हिमाचल : सगे भाइयों पर तीन ने किया जानलेवा हमला; मरा समझ जंगल में फेंक हुए फरार
मंडी। हिमाचल के मंडी (Mandi) जिला में दो सगे भाईयों (Two Real Brother) पर तीन लोगों ने जानलेवा हमला किया है। हमलावर दोनों भाइयों को मरा समझकर जंगल में फेंककर फरार हो गए। हमलावरों में बाप बेटे और एक अन्य व्यक्ति ने दोनों सगे भाइयों पर लाठी डंडों से हमला (Attack) कर बुरी तरह से घायल कर दिया। जब दोनों सगे भाइयों की तलाश करते हुए मौके पर पहुंचे तो उन्हें बेहोशी की हालत में सड़क के नीचे मिला।
यह भी पढ़ें: सिरमौर : ड्राइवर-कंडक्टर ने ट्रक मालिक को लगाया ढाई लाख रुपए का चूना
दोनों में से एक को परिजनों ने जोनल अस्पताल मंडी और दूसरे को आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। छोटे भाई की हालत नाजुक बताई जा रही है। वारदात रविवार देर रात के करीब हुई। जब दोनों भाई पद्धर से वापस अपने गांव उरला पंचायत के खुंड़ लौट रहे थे। इसी दौरान तीन लोगांे ने इन पर हमला कर दिया। पुलिस ने पीड़ित देवेंद्र कुमार के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपित बीरी सिंह पुत्र भगत राम और दिनेश उर्फ दीनानाथ पुत्र बीरी सिंह को हिरासत में ले लिया हैए एक आरोपित की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें: डीडीयू अस्पताल में दूध-मिठाई की शॉप की जगह खोल दी राशन की दुकान
पुलिस को दिए बयान में पीड़ित देवेंद्र कुमार ने बताया कि वह पेशे से टैक्सी चालक हैं। रविवार को वह अपने छोटे भाई पवन कुमार के साथ अपनी कार में पद्धर से घर आ रहे थे। कोटरोपी से करीब ढाई सौ मीटर पीछे सदवाड़ी के पास पहुंचे तो बीरी सिंह के बेटे दिनेश ने गाड़ी को रुकने का इशारा किया। गाड़ी को किनारे खड़ा करते ही बाप-बेटे सहित एक अन्य युवक ने कार की दोनों खिड़कियां खोल डंडों से जानलेवा हमला कर दिया।
दोनों के बेहोश हो जाने बाद सड़क से नीचे जंगल में फेंक दिया। देर रात तक घर ना पहुंचने पर स्वजन ने जब तलाश की तो सड़क पर खून पड़ा देख दोनों को सड़क से नीचे बेहोशी की हालत में पाया। जहां से पद्धर अस्पताल ले जाया गया। डीएसपी पद्धर लोकेंद्र नेगी ने बताया कि मामला दर्ज कर हमले के कारणों का पता किया जा रहा है। बाप बेटे को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है। तीसरे युवक की तलाश जारी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group