-
Advertisement
आईजीएमसी में सेंटर हिटींग सिस्टम रूम में भड़की आग, मची अफरा तफरी
शिमला। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) अस्पताल शिमला (Shimla) में अचानक आग लग गई। आग (Fire) की खबर लगते ही अस्पताल में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। अस्पताल परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। जानकारी के अनुसार आईजीएमसी में सेंटर हिटिंग सिस्टम रूम (Center Heating System Room) के पास डिजल टैंक के पास एकदम आग भड़क गई। इस दौरान मरीजों व कर्मचारियों के बीच अफरा तफरी मच गई। वहीं पूरे वार्डों में धुंआ ही धुंआ फैल गया।
यह भी पढ़ें: मंडी के वल्लभ कालेज परिसर में भिड़ी दो छात्राएं, जमकर चले लात-घूंसे
बताया जा रहा है कि डीजल टैंक के पास एक कैनी पड़ी हुई थी, उस कैनी में आग लगी। गनीमत यह रही कि डीजल के टैंक में आग नहीं लगी। यहां पर साथ ही सेंटर हिटिंग सिस्टम भी है। इससे आग पूरे बी ब्लॉक (B Block) में फैल सकती थी। बी ब्लॉक में चिल्ड्रन वॉर्ड, आपातकालीन वार्ड, सर्जरी वार्ड अन्य वार्ड है। इसके साथ ही ऑफिस भी बने हुए है। यह आग कैसे लगी है इसको लेकर जांच की जा रही है। आईजीएमसी (IGMC) में इस तरह की लापरवाही कभी भी भारी पड़ सकती है। इस भवन में सैंकड़ों मरीज भर्ती है। इन सभी मरीजों को खतरा बन चुका था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group