-
Advertisement
फिल्म सलाम वेंकी के लिए अजय देवगन ने काजोल को दी बधाई
मशहूर बॉलीवुड एक्टर्स काजोल देवगन (Kajol Devgan) की फिल्म सलाम वेंकी आज रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म (Film) को लेकर काजोल उत्साहित नजर आ रही हैं। ऐसे में उनके पति अजय देवगन (Ajay Devgan) ने उन्हें बधाई दी है और चीयर किया है। उन्होंने कहा है कि यह काजोल ही हैं जो उनकी लाइफ (Life) को शानदार बनाती हैं। उन्होंने कहा है कि सलाम वेंकी ने मुझे इमोशनली प्रभावित किया है।
Salaam Venky ‘charged’ me emotionally. This one is special.
The whole team shines, especially Revathy. And, young @vishaljethwa06. My best wishes to the entire cast & crew. pic.twitter.com/3r4hqg6THi
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) December 8, 2022
यह फिल्म बहुत ही खास है और पूरी टीम, कास्ट और क्रू को इसके लिए बधाई। खासकर रेवती आशा केलुन्नी और विशाल एन जेठवा (Vishal N Jethwa) को मेरी ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं। वहीं अगर फिल्म सलाम वेंकी की बात करें तो यह फिल्म आज रिलीज हो रही है। इस फिल्म में काजोल और विशाल जेठवा लीड रोल में हैं। वहीं इस फिल्म को रेवती ने निर्देशित किया है। यह एक मोटीवेशनल फिल्म है। विशेष बात यह है कि फिल्म में आमिर खान का कैमियो भी है। फिल्म सलाम वेंकी के बाद मशहूर एक्ट्रेस काजोल द गुड वाइफ के साथ अपनी वेब सीरीज भी आरंभ करेंगी। यह अमेरिकी कोर्ट ड्रामा (American Court Drama) का हिंदी वर्जन है। दूसरी ओर अजय फिलहाल दृश्यम-2 की सक्सेस का आनंद ले रहे हैं। फिल्म ने टिकट खिड़की पर 150 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया। वह अगली बार भोला में दिखाई देंगे।
Give your loved ones a Big surprise. Watch #SalaamVenky this weekend, in theatres near you.#SalaamVenkyInCinemasNow@AshaRevathy @itsKajolD #AamirKhan @vishaljethwa06 @RahulBose1 @RK1610IsMe @AahanaKumra @isinghsuraj @shra2309 #varshakukreja @Mithoon11 @dop_ravivarman pic.twitter.com/V7Dp2A44wZ
— Kajol (@itsKajolD) December 9, 2022
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group